फ़लस्तीन को मान्यता दे सकते हैं पोप

इमेज स्रोत, Reuters
वेटिकन जल्द ही फ़लस्तीन को औपचारिक रूप से राष्ट्र के रूप में मान्यता दे सकता है. अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में हुई एक संधि पर जल्द ही हस्ताक्षर होंगे.
इसराइल ने इस फ़ैसले पर अपनी नाराज़गी जताई है और कहा है कि इससे शांति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी.
वेटिकन और फ़लस्तीन के बीच ये वार्ता पिछले बीस साल से चली आ रही है जो कि इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष के हल के लिए दो अलग राष्ट्र की पक्षधर है.
फ़लस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास इस सप्ताह के अंत में पोप से मुलाकात करेंगे जब 19वीं सदी की दो फ़लस्तीन की ननों को संत की उपाधि दी जाएगी.
जानकारों का कहना है कि वेटिकन इस बात का इच्छुक है कि फ़लस्तीन में कैथोलिक चर्चों की संपत्ति और नागरिक अधिकार सुरक्षित रहें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








