दुर्लभ बंदरों की फ्रांस में हो रही चोरी

इमेज स्रोत, BBC World Service
क्या कोई बंदरों की चोरी कर सकता है? फ्रांस पुलिस की मानें तो ऐसा हुआ है और अब पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई है.
ब्राज़ील से फ्रांस लाए गए ऐसे 17 बंदर लुप्तप्राय प्रजाति के थे.
फ्रांस की बियूवल चिड़ियाघर के निदेशक रोडोल्फ डिलार्ड का कहना था, 'ये बहुत ही विशेष क़िस्म के बंदर थे. इनकी क़िस्में अब मिलती नहीं हैं.'
चिंता इस बात को लेकर अधिक है कि ये बंदर क्या खाना खाएंगे क्योंकि ये विशेष भोजन भी करते हैं.
डिलार्ड का कहना था कि इन बंदरों की चोरी 'विशेषज्ञों' ने की है क्योंकि वो सीसीटीवी कैमरा और रात के गश्ती दल से भी बच गए हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इन बंदरों में सात गोल्डन लायन टेमारिन प्रजाति के हैं जबकि दस सिल्वरी मारमोजेट हैं.
एक टेमारिन की कीमत कम से कम पांच हज़ार यूरो तक हो सकती है .
डिलॉर्ड का कहना था कि इन बंदरों को तुरंत खोजना ज़रुरी है क्योंकि अगर इन्हें इनका उचित खाना नहीं मिला तो वो बहुत जल्दी मर सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












