कार्टून मामला: बंदूकधारी आतंक से जुड़े मामले का संदिग्ध

अमरीका में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून कॉन्टेस्ट के स्थल के बाहर गोलीबारी में मारे गए दो बंदूकधारियों में से एक आतंकवाद से जुड़े मामले में संदिग्ध था.

अदालत में पेश किए गए दस्तावेज़ो से ये जानकारी मिली है.

इमेज स्रोत, Reuters

टेक्सास के डालास में जब ये कार्टून चल रही थी तब परिसर के बाहर पुलिस के साथ गोलीबारी में दो बंदूकधारी मारे गए थे और एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ था.

आतंकवाद से संबंधित मामले के संदिग्ध व्यक्ति एरिज़ोना निवासी एल्टन सिम्पसन हैं जो दूसरे हमलावर नादिर सोफ़ी के साथ एक फ्लैट में रह रहा था.

सालों से एजेंसियों के रेडार पर

सिम्पसन पर साल 2006 से सुरक्षा एजेंसियों ने नज़र रखी हुई थी. इससे पहले भी सिम्पसन से चरमंपथी गतिवाधियों में शामिल होने के संदेह में पूछताछ की जा चुकी थी.

दस्तावेज़ों से पता चला है कि 2010 में उन्हें सोमालिया जाने के बारे में कोर्ट से झूठ बोलने के कारण जेल की सज़ा हुई थी.

टेक्सास गोलीबारी

इमेज स्रोत, Reuters

सिम्पसन के परिवारवालों का कहना है कि उन्हें इस बात के कोई संकेत नहीं मिले कि वो कोई हमला करने जा रहे हैं.

इस प्रतियोगिता को इस्लाम की आलोचना करने वाले एक रूढ़िवादी संगठन ने आयोजित किया था.

पैगंबर मोहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले को 10 हज़ार डॉलर के ईनाम की घोषणा की गई थी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>