पैगंबर कार्टून कॉन्टेस्ट: हमलावरों की पहचान

अमरीका के डालास शहर के गार्लैंड इलाके में हमला करने वालों की पहचान कर ली है.

ये हमला पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वाले कॉन्टेस्ट स्थल के पास हुआ था.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक हमलावर की पहचान एरिज़ोना निवासी एल्टन सिम्पसन के नाम से हुई है. और दूसरे हमलावर का नाम नादिर सोफी बताया जा रहा है.

हालांकि डालास पुलिस ने किसी नाम को उजागर नहीं किया है लेकिन कहा है कि उनके पास हमलावरों के बारे में सूचनाएं हैं

चरमंपथ गतिवाधियों में शामिल होने के संदेह में एल्टन सिम्पसन से पहले भी पूछताछ की जा चुकी थी.

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी जाँच संस्था एफबीआई एरिज़ोना के शहर फीनिक्स में हमलावरों के अपार्टमेंट की तलाशी ले रही है. एफबीआई का कहना है कि अपार्टमेंट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है लेकिन सबूत जुटाए जा रहे हैं.

एफ़बीआई के एक अधिकारी के मुताबिक उन सभी जगहों की पड़ताल की जा रही रही है जहाँ सिम्पसन ने हाल मे वक्त बिताया था.

इससे पहले, रविवार को घटी घटना में टेक्सास पुलिस ने आयोजन स्थल के बाहर दोनों संदिग्ध हमलावरों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डालास के गार्लैंड डिस्ट्रिक्ट में एक गुज़रती कार से गोलियाँ चलने की आवाज़ सुनाई दी.

टेक्सास गोलीबारी

इमेज स्रोत, Reuters

ये कॉन्टेस्ट इस्लाम की आलोचना करने वाले एक रूढिवादी संगठन ने आयोजित किया था.

पैगंबर मोहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले को 10 हज़ार डॉलर के ईनाम की घोषणा की गई थी.

हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गोलीबारी इस पैगंबर मोहम्मद के कार्टून कार्यक्रम से कोई संबंध था या नहीं. पुलिस अधिकारियों ने अपने मीडिया बयान में बताया कि घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

टेक्सास गोलीबारी

इमेज स्रोत, AP

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)