10 बातें जो आपको पता नहीं थीं

इमेज स्रोत, thinksstock
क्या आपको पता है कि इंटरनेट का प्रिंट आउट निकालने के लिए आपको कितने पेड़ काटने पड़ेंगे. ऐसी ही दस बातें जानिए, जो शायद आपको पिछले सप्ताह तक पता नहीं थीं.
1. टिन से बनी पन्नी की सरसराहट से बिल्लियों को दौरा पड़ सकता है.
(अधिक जानकारी के लिए पढ़ें <link type="page"><caption> टेलीग्राफ</caption><url href="http://www.telegraph.co.uk/news/science/science-news/11566131/Sound-of-crinkling-tin-foil-can-cause-seizures-in-cats.html" platform="highweb"/></link>)

इमेज स्रोत, AFP
2. लोग इस बात को कम आंकते हैं कि अकेले उन्हें कितना मजा आ सकता है बल्कि इस बात को अहमियत देते है लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे.
(अधिक जानकारी के लिए पढ़ें <link type="page"><caption> गार्डियन</caption><url href="http://www.theguardian.com/commentisfree/oliver-burkeman-column/2015/apr/28/dining-alone-enjoy-yourself" platform="highweb"/></link>)
3. पूरे इंटरनेट के पन्ने का प्रिंटआउट लेने के लिए आपको आठ लाख पेड़ों को काटना पड़ेगा.
(अधिक जानकारी के लिए पढ़ें <link type="page"><caption> मेट्रो)</caption><url href="http://metro.co.uk/2015/04/28/how-many-trees-would-it-take-to-print-every-single-page-of-the-internet-5171497/" platform="highweb"/></link>
4. जो बच्चे कार की मध्य सीट पर बैठना पसंद करते वे बड़े होकर ज्यादा सफल होते है.
(अधिक जानकारी के लिए पढ़ें <link type="page"><caption> टेलीग्राफ</caption><url href="http://www.telegraph.co.uk/news/newstopics/howaboutthat/11576226/Children-confined-to-the-middle-seat-on-car-journeys-grow-up-to-be-successful.html" platform="highweb"/></link>)

इमेज स्रोत, Thinkstock
5. सूट पहनने से लोग किसी विषय पर व्यापक तरीके से समग्रता से सोचते हैं.
(अधिक जानकारी के लिए <link type="page"><caption> दि अटलांटिक</caption><url href="http://www.theatlantic.com/business/archive/2015/04/wearing-a-suit-makes-people-think-differently/391802/?utm_source=SFFB" platform="highweb"/></link> में पढ़ें)
6. अगर आप दोनों हाथों को कस कर पकड़ते हैं और इस दौरान अगर दाएं हाथ का अंगूठा ऊपर हो तो आपका दिमाग 'महिलाओं' की सोच वाला हो सकता है.
(अधिक जानकारी के लिए <link type="page"><caption> इंडिपेंडेंट</caption><url href="http://i100.independent.co.uk/article/the-simple-test-that-can-determine-whether-you-have-a-male-or-female-brain--gyz4NubafgZ" platform="highweb"/></link> पढ़ें)
7. स्मार्ट गोलियां लक्ष्य को भेदने के लिए हवा में ही अपना रास्ता बदल लेती हैं.
(अधिक जानकारी के लिए <link type="page"><caption> दी वर्ज़</caption><url href="http://www.theverge.com/2015/4/28/8506881/darpa-exacto-bullets-hit-moving-targets" platform="highweb"/></link> पढ़ें)
8. अगर कोई व्यक्ति विनम्र होकर शेखी बघारता है तो उसका प्रभाव कम पड़ता है.
(अधिक जानकारी के लिए <link type="page"><caption> न्यूयॉर्क मैगज़ीन</caption><url href="http://nymag.com/scienceofus/2015/04/science-shows-humblebragging-doesnt-even-work.html?mid=twitter_scienceofus" platform="highweb"/></link> पढ़ें)

इमेज स्रोत, EPA
9. चीन में फ्रांस के ज्यादा अंगूर के बगीचे हैं.
10. टैटू से ऐपल की घड़ियां खराब हो सकती है क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाली स्याही से घड़ी के सेंसर पर असर पड़ता है.
(अधिक जानकारी के लिए पढ़ें <link type="page"><caption> स्मिथसोनियन</caption><url href="http://www.smithsonianmag.com/ist/?next=/smart-news/have-tattoo-maybe-wait-buy-apple-watch-180955136/" platform="highweb"/></link>)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












