जर्मनी ने अमरीका के कहने पर की जासूसी

इमेज स्रोत, Getty
जर्मनी से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक़ देश खुफ़िया एजेंसी बीएनडी ने अमरीकी के सुरक्षा एजेंसी के लिए जासूसी की थी.
बीएनडी की एक लीक हो चुकी रिपोर्ट के मुताबिक़ जिनपर जासूसी हुई उनमें फ्रांस के राष्ट्रपति भवन, उसका विदेश मंत्रालय और यूरोपीय संघ शामिल थे.
बीएनडी की मॉनीटरिंग एजेंसी बाट आइपलिंग ने यूरोपीय कंपनियों की भी जासूसी की. ये देखने के लिए की कहीं वो आर्थिक प्रतिबंधों का उलंघन तो नहीं कर रहे हैं.
जर्मनी के आंतरिक मंत्री थॉमस डे मैज़िएर ने कहा है कि ख़ूफ़िया रिपोर्ट को संसदीय समिति के सामने जल्द ही पेश किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








