पाकिस्तान: चक्रवात से 40 से अधिक मौतें

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में आए तेज़ चक्रवात से 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. रविवार देर शाम पेशावर और उसके आसपास के इलाक़े में तेज़ बारिश और हवाओं से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
इलाक़े में कई पेड़ उखड़ गए और इमारतों की छतें और दीवारें गिर गईं. चक्रवात में 200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं.
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने इस चक्रवात को पाकिस्तानी इतिहास के सबसे भयावह चक्रवातों में एक बताया है.
पेशावर और पास के इलाक़ों में अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है.
पाकिस्तानी सेना प्रभावित इलाक़े में राहत और बचाव कार्य कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








