पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति के भाई गिरफ़्तार

बासिल राजपक्षे

इमेज स्रोत, AFP

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई को पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है.

महिंदा राजपक्षे की सरकार में बासिल राजपक्षे आर्थिक मंत्री रह चुके हैं.

सरकार में रहते हुए सरकारी धन के ग़लत इस्तेमाल पर पुलिस ने उनसे कई घंटे पूछताछ की जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

ज़मानत संभव नहीं

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार बासिल राजपक्षे के वकील ने बताया है कि उन पर 'जन सपत्ति अपराध अधिनियम' के अंतर्गत आरोप लगाया गया है और इस मामले में उनकी ज़मानत होना संभव नहीं है.

महिंदा राजपक्षे

इमेज स्रोत, AFP

बासिल के साथ काम करने वाले दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीनों पर क़रीब सात करोड़ रुपए के घपले का आरोप है जिसमें जनता के लिए आवास योजना भी शामिल हैं.

इस साल जनवरी मे हुए चुनावों में महिंदा राजपक्षे की हार हुई थी. उन्हें मैत्रिपाला सिरीसेना से शिकस्त मिली थी जिन्होंने सरकार बनाते ही भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ी.

एएफ़पी के अनुसार हार के बाद बासिल अमरीका चले गए थे. मंगलवार को वे श्रीलंका लौटे थे जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>