घपले के आरोपों में घिरी श्रीलंका एयरलाइंस

इमेज स्रोत, BBC World Service
श्रीलंका की सरकार ने देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की छानबीन के लिए एक आपराधिक जांच शुरू की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि एक जांच के दौरान श्रीलंका एयरलाइंस में 'बड़ी सुरक्षा चूकों' का पता चला है.
बयान में कहा गया है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 विमान खरीदने के 2.3 अरब डॉलर के सौदे में अनियमितताएं हुई हैं.
घाटे में चल रही श्रीलंका एयरलाइंस में 95 फीसदी सरकार की हिस्सेदारी है जबकि पांच प्रतिशत हिस्सेदारी उसके कर्मचारियों की है.
कठघरे में राजपक्षे के दामाद
पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के प्रशासन के खिलाफ ये भ्रष्टाचार का ताज़ा मामला है.
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'अन्य किफायदी विकल्प' होते हुए भी राजपक्षे ने एयरलाइंस प्रबंधन में बदलाव कर 10 विमान 2.3 अरब डॉलर में खरीदने को मंज़ूरी दिलवाई.
बयान में श्रीलंका एयरलाइंस के पूर्व चैयरमैन निशांत विक्रमसिंघे पर पद का घोर दुरुपयोग करने के आरोप भी लगाए गए हैं. निशांत विक्रमसिंघे पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के दामाद हैं.
<bold>(हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












