रहस्यमय बीमारी से 18 की मौत

इमेज स्रोत, Getty
एक रहस्यमय बीमारी सामने आई है जिसमें आँखों के आगे अंधेरा छा जाता है, सिर में दर्द होता है और मरीज़ होश खो देता हैं.
इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर ही मरीज़ की मौत हो जाती है और इससे दक्षिण पूर्वी नाइजीरिया में पिछले कुछ ही दिनों में 18 लोग मारे गए हैं.
बीमारी ओंडो प्रांत के ओडे-इरेले क़स्बे से शुरू हुई और तेज़ी से फैली है.
अधिकारियों के मुताबिक बीमारी मरीज़ के सेंट्रल नर्वस सिस्टम यानी तंत्रिका तंत्र पर हमला करती है और टेस्टों में ये इबोला नहीं पाई गई है.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ इलाक़े में पहुँच गए हैं और बीमारी को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं.
अप्रैल में लक्षण दिखे

इमेज स्रोत, e
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने ओंडो प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बीमारी को रहस्यमयी बताया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ग्रेगरी हॉर्ट ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि लक्षण 13-15 अप्रैल के बीच दिखाई दिए.
प्रांतीय स्वास्थ्य आयुक्त डायो एडेयांजू ने स्थानीय अख़बार 'प्रीमियम टाइम्स' से कहा कि यह अज्ञात बीमारी मरीज़ों के नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) पर हमला कर रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक कर सकते हैं.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












