आईएस: ईसाइयों के क़त्ल का नया वीडियो

इमेज स्रोत, AP
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने रविवार को एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें क़रीब 30 लोगों की हत्या का दृश्य नज़र आ रहा है.
29 मिनट के इस वीडियो में एक चरमपंथी द्वारा लीबिया में पकड़े गए इथियोपिया के ईसाईयों को मारते हुए दिखाया गया है.
वीडियो में चरमपंथियों के कब्ज़े में दो दल देखे जा सकते हैं जिनके बारे में स्क्रीन पर दिखाए शब्दों के ज़रिए बताया गया है कि वे "इथियोपिया के चर्च के सदस्य" थे.
12 लोगों को समुंदर के किनारे किसी अनजान जगह पर मारा गया है जबकि 16 को रेगिस्तानी इलाक़े में गोलियों से मारते हुए दिखाया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
वीडियो में मुंह ढ़ंके, काला कपड़ा पहने एक चरमपंथी हवा में पिस्तौल लहरा कर ईसाइयों को धमकी दे रहा है और उन्हें धर्म बदल कर मुसलमान बनने को कह रहा है.
आईएस के अनुसार ईसाइयों को या तो मुसलमान बन जाना चाहिए या फिर एक ख़ास टैक्स चुकाना चाहिए.
इससे पहले आईएस ने फ़रवरी में इथियोपिया के 21 ईसाईयों को <link type="page"><caption> मारने का वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/02/150215_coptic_libya_vk" platform="highweb"/></link> जारी किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












