अल शबाब चरमपंथियों का हमला, 17 मरे

मोगादिशु

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पिछले महिने मोगादिशु के एक होटल पर भी हमला हुआ था

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में उच्च शिक्षा मंत्रालय पर अल शबाब के चरमपंथियों ने हमला किया है और इस घटना में 17 लोग मारे गए हैं.

यह राजधानी मोगादिशु का सबसे व्यस्त और भीड़ भरा इलाका है.

बीबीसी के संवाददाता, इब्राहिम एडन के अनुसार, "मृतकों में उच्चा शिक्षा मंत्रालय के महासचिव, सुरक्षा निदेशक और कई आला सरकारी अधिकारी हैं."

पुलिस के अनुसार आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक कार को मंत्रालय की दीवार से टक्कर मारी और फिर बंदूकधारी इमारत में घुस गए.

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है.

चरमपंथी समूह अल शबाब ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

गोलियां और सायरन

सोमालिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अल शबाब मोगादिशु को अपना निशाना बनाता रहा है.

हमले की जगह पर गोलियों की आवाज़ और एंबुलेंस के सायरन सुनाई दी. कई घायलों को वहां से निकाला गया.

मंत्रालय परिसर के नज़दीक सड़क पर सार्वजनिक परिवहन की बसों को छोड़कर लोग भाग गए.

अल कायदा से जुड़े संगठन अल शबाब के विद्रोहियों ने पहले भी सुरक्षित इमारतों पर हमला करने के लिए कार बमों का इस्तेमाल किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>