सोमालियाः अल शबाब का होटल पर हमला

सोमालिया में अल शबाब का हमला

इमेज स्रोत, EPA

सोमालिया की राजधानी मोगाडिशू में अल शबाब के चरमपंथियों ने एक होटल पर क़ब्ज़ा कर लिया है. सरकारी सैन्यबल चरमपंथियों का मुक़ाबला कर रहे हैं.

मका-अल-मुकर्रम होटल में जारी गोलीबारी में अब तक दस लोगों की जा गई हैं. मारे गए लोगों में स्विट्ज़रलैंड में सोमालिया के राजदूत यूसुफ़ बारी-बारी भी शामिल हैं.

कई अन्य राजनयिकों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई.

अमरीकी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त सोमालिया के विशेष सैन्य दस्ते होटल के अधिकांस हिस्सों पर पुनः नियंत्रण स्थापित करने में कामयाब हो गए हैं.

ताज़ा रिपोर्टों के मुताबिक चरमपंथी इमारत की छत पर चढ़ गए हैं और गोलबारी कर रहे हैं तथा हथगोले फ़ेंक रहे हैं.

अल शबाब

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, अल शबाब मोगादिशू में होटलों पर हमले करता रहा है.

पुलिस अधिकारी मेजर इस्माइल ओलो के मुताबिक कुल नौ हमलावर आए थे जिनमें छह मारे जा चुके हैं.

अल शबाब के चरमपंथी राजधानी मोगाडिशु के होटलों को निशाना बनाते रहे हैं.

ज़्यादातर उन जगहों को निशाना बनाया जाता है जहाँ अधिक संख्या में शीर्ष सरकारी अधिकारी और विदेशी सैलानी आते हैं.

दो दशकों से जारी हिंसा ने सोमालिया को बुरी तरह प्रभावित किया है लेकिन अब सुरक्षा कुछ बेहतर होने के कारण दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे सोमाली नागरिक अपने मु्ल्क वापस लौट रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>