सोमालिया: चरमपंथी हमले में 20 मरे

अल शबाब ने एक बार फिर सोमालिया को निशाना बनाया है

इमेज स्रोत, AFP

अफ़्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक होटल में हुए बम धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. इनमें चार सांसद भी शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़, सेंट्रल होटल में दो बड़े धमाकों के बाद गोलीबारी हुई. देश के राजनेता इस होटल में अमूमन आते रहते हैं.

हमलावरों ने होटल परिसर में मौजूद मस्जिद पर भी हमला किया. हमले के वक़्त मस्जिद में नमाज़ पढ़ी जा रही थी.

सुरक्षाबलों ने शहर को चारों ओर से घेर लिया है. चरमपंथी संगठन अल शबाब ने धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है. वे देश पर क़ब्ज़ा करने के लिए सरकार से संघर्ष कर रहे हैं.

आत्मघाती हमला

अल शबाब ने एक बार फिर सोमालिया में हमला किया

इमेज स्रोत, AFP

अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथी संगठन अल शबाब को तमाम बड़े शहरों से खदेड़ दिया गया, पर दक्षिण के कई ग्रामीण इलाक़ों पर उनका क़ब्ज़ा बरकरार है.

पुलिस प्रमुख मेजर नूर मोहम्मद ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "पहले होटल के दरवाज़े पर कार में धमाका हुआ, उसके बाद होटल परिसर में एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा दिया."

उन्होंने यह भी बताया कि धमाके के समय होटल में कई मंत्री और सांसद भी मौजूद थे. उनमें से कई लोग इस धमाके में ज़ख्मी हो गए.

अल शबाब ने ज़िम्मेदारी ली

अल शबाब ने एक बार फिर सोमालिया में हमला किया

इमेज स्रोत, AP

विस्फोट दोपहर के खाने के वक़्त हुआ और उस समय होटल में काफ़ी गहमागहमी रहती है. सोमालिया में हफ़्ते का अंत होने के कारण भी काफ़ी भीड़ थी.

अल शबाब के प्रवक्ता शेख अब्देसिस अबू मुसाब ने कहा कि उनके समूह ने ही धमाका किया है.

अल शबाब ने इस महीने की शुरुआत में राजधानी में एक सांसद की हत्या कर दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>