ईरान को मिसाइल प्रणाली देने पर रूस ने बैन हटाया

रूसी मिसाइल प्रणाली

इमेज स्रोत, AP

रूस ने ईरान को उच्च तकनीक वाली हवाई सुरक्षा मिसाइल प्रणाली देने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है.

ईरान को एस-300 मिसाइल की आपूर्ति 2010 में तब रोक दी गई थी जब संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के चलते उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे.

ईरान के विश्व के छह ताकतवर देशों के साथ अंतरिम परमाणु समझौते पर तैयार होने के बाद रूसी राष्ट्रपति ने प्रतिबंध हटाने की इजाज़त दे दी.

इंटरफ़ेस समाचार एजेंसी के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह एस-300 मिसाइलों की 'तुरंत' आपूर्ति करने को तैयार है.

सौदेबाज़ी बाकी

पुतिन

इमेज स्रोत, RIA Novosti

प्रतिबंध जारी रहने के दौरान भी रूस और ईरान नजदीकी सहयोगी रहे थे.

मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति के फैसले की इसराइल और अमरीका ने कड़ी आलोचना की है. उन्हें लगता है कि इनका इस्तेमाल ईरान के परमाणु ठिकानों की सुरक्षा के लिए किया जा सकता है.

जब इस आपूर्ति को रद्द किया गया था तो ईरान ने अरबों डॉलर के हर्जाने का दावा किया था.

रूस का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध लगाने के बाद उसे इस समझौते को रद्द करना पड़ रहा है.

ईरान परमाणु वार्ता

इमेज स्रोत, AP

ईरान और छह ताकतवर देशों, जिनमें रूस भी शामिल है, के बीच पूर्ण समझौते के लिए 30 जून तक का समय तय है.

इस दौरान प्रतिबंध कैसे और कब उठाए जाएंगे इसे लेकर कड़ी सौदेबाज़ी की जानी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>