मेरे जवान बेटे को जोश की ज़रूरत: जरदारी

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के को-चेयरमैन आसिफ़ अली ज़रदारी ने अपने बेटे बिलावल के बारे में कहा है कि उनकी जवानी और सोच में जोश की ज़रूरत है, जब ये दोनों चीज़ें हो जाएं तो फिर उन्हें मैदान में उतरा जाएगा.
कराची में गुरुवार को अपने घर पर संवाददाता सम्मेलन में ज़रदारी ने कहा कि वैसे भी पाकिस्तान में जो सुरक्षा के खतरें हैं, उन्हें देखते हुए बिलावल को धीरे-धीरे चलाया जाए तो बेहतर है.
'गंदे अंडे'
आसिफ़ अली ज़रदारी का कहना है कि एमक्यूएम समेत अन्य राजनीतिक दलों में भी गंदे अंडे हैं, उनकी पार्टी में भी ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के दौर से लेकर अब तक गंदे अंडे चले आ रहे हैं.
किसी भी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाने या लोकतंत्र को ख़त्म करने की बजाय राजनीतिक दलों से गंदे अंडे निकाल दिये जाएं.

इमेज स्रोत, Getty
आसिफ़ अली ज़रदारी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्होंने पहले भी कहा था कि एक ज़रदारी, सब पर भारी नारा 'घमंडी' नारा है और ऐसे नारे नहीं लगने चाहिए.
उन्होंने कहा कि 'जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज हक़ ने मुझसे पूछा था कि यह एक ज़रदारी, सब पर भारी का नारा लग रहा है तो मैंने कहा था कि एक ज़रदारी सबसे यारी का नारा लगेगा और इसी यारी के कारण हमने सीनेट के अध्यक्ष और उप चेयरमैन बनाए.
मीडिया फ़ैक्ट्री
मीडिया पर टिप्पणी करते हुए ज़रदारी ने कहा, 'अगर मेरी घी और सीमेंट की फ़ेक्ट्री है तो मैं टीवी फ़ैक्ट्री भी लगा लेता हूँ. कपड़ा मिलों वाले भी तो टीवी चैनलों चला रहे हैं ताकि वो एक पावर बन जाएं. मीडिया एक ताकत है. कोई इसे गंभीरता से इस्तेमाल करता है और कोई इसे बिना गंभीरता से.'
अपनी जीवनी लिखने के सवाल पर ज़रदारी ने कहा, 'शहीद भुट्टो के ज़माने से मेरे सीने में राज़ मौजूद हैं. दुनिया के बड़े नेता अपनी जीवनियां लिखते हैं लेकिन वे सारे राज़ बयान नहीं कर पाते, मैं भी केवल 70 प्रतिशत ही बयान कर सकूंगा.'
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












