ग्रीस ने चुकाया अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कर्ज़

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
यूरोज़ोन ने कहा है कि अगली आर्थिक मदद के लिए ग्रीस को जिन नए सुधारों की सूची पेश करनी है उसके लिए ग्रीस के पास सिर्फ़ छह कामकाजी दिन बचे हैं.
यूरोग्रुप की एक बैठक 24 अप्रैल को होनी है और यूरोज़ोन के देशों के उप वित्त मंत्री 7.2 अरब यूरो के कर्ज़ को लेकर समय पर सहमति चाहते हैं.
यूरोपियन यूनियन के एक अधिकारी ने कहा, "अगर आप छुट्टी के दिन और ऑर्थोडॉक्स ईस्टर को भी जोड़ लें तो सिर्फ़ छह दिन बाकी बचे हैं."
यूरोज़ोन का ये संकेत ऐसे समय आया है जब ग्रीस ने कहा है कि उसने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को 46 करोड़ यूरो का कर्ज़ गुरुवार की समयसीमा ख़त्म होने से पहले चुका दिया.
संकट

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन ग्रीस को कुछ बड़े कर्ज़ों की किस्तों का भुगतान अगले कुछ हफ़्तों में करना है. इसके अलावा वेतन और पेंशन का भुगतान तो है ही.
एथेंस से बीबीसी संवाददाता क्रिस मॉरिस का कहना है कि सरकारी खज़ाने में बहुत कम पैसा बचा है और अगर ग्रीस सरकार को मदद नहीं मिली तो वो गंभीर आर्थिक संकट में फंस जाएगी.

इमेज स्रोत, AFP
ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वरूफ़किस ने गुरुवार को कहा कि सरकारी उद्योगों के निजीकरण को फिर शुरू किया जाएगा.
पुतिन से मुलाकात
सिप्रास की पार्टी ने चुनाव में वादा किया था कि वो ख़र्चों में कटौती पर लगाम लगाएगी.
सिप्रास ने हाल ही में मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की है. हालांकि पुतिन ने कहा कि सिप्रास ने बातचीत में रूस से आर्थिक सहायता नहीं मांगी.












