ग्रीस बनाएगा आर्थिक सुधारों का मसौदा

इमेज स्रोत, c
यूरोपीय संघ के नेताओं का कहना है कि अतिरिक्त कर्ज़ के लिए ग्रीस आर्थिक सुधारों से जुड़ा नया मसौदा पेश करने के लिए सहमत हो गया है.
कर्ज़ संकट से जूझ रहे ग्रीस को अतिरिक्त राहत पूंजी चाहिए, जिसके लिए वह नए सुधारों का मसौदा पेश करने के लिए राज़ी हो गया है.
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सीप्रास, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और अन्य यूरोपीय नेताओं के बीच ब्रुसेल्स में हुई लंबी वार्ता के बाद ग्रीस ने नए सुधारों के मसौदे के लिए सहमति जताई.
त्सीप्रास ने कहा कि वह बैठक के बाद ज़्यादा "आशान्वित" हैं.
'रूस पर प्रतिबंध जारी'

इमेज स्रोत, Reuters
मर्केल ने वार्ता को सार्थक बताते हुए कहा, "ग्रीस सरकार सुधारों के लिए ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेगी और आने वाले कुछ दिनों में इन सुधारों की सूची जमा करेगी."
ऐसा अनुमान है कि ग्रीस के पास अगले महीने तक की ज़रूरतें पूरी करने के लिए ही रकम बची है.
वहीं, दूसरी ओर ईयू के नेताओं ने इस साल के अंत तक रूस पर प्रतिबंध जारी रखने के फ़ैसले पर सहमति जताई है.
यह प्रतिबंध यूक्रेन में रूस के सैन्य हस्तक्षेप की वजह से लगाए गए हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












