ग्रीसः यूरो संकट और गहराया

इमेज स्रोत, EPA
यूरोप में ग्रीस को लेकर चल रहा यूरो संकट गहराता जा रहा है.
यूरो का इस्तेमाल करने वाले देशों के समूह ने ग्रीस को राहत पैकेज आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया था.
अब यूरो ग्रुप की तरफ़ से डेनमार्क के वित्तमंत्री जेरोन जिसेलब्लोयम ने कहा है कि अगर ग्रीस मौजूदा समझौते मानता है तो पैकेज में कुछ फेरबदल संभव है.
ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारुओफाकिस का कहना है कि कई मुद्दों पर मतभेद हैं पर समस्या सुलझाई जा सकती है.

इमेज स्रोत, AFP
उनका कहना है, "मुझे कोई शक नहीं कि अगले कुछ दिनों में यह अल्टीमेटम वापस ले लिया जाएगा और हम साथ काम कर सकेंगे. आखिर हम खोज क्या रहे हैं? एक ऐसी चीज़ जिसका सम्मानजनक अर्थ हो और जिसके आधार पर हम साझा ज़मीन तलाश सकें."
ग्रीस संकट की छाया यूरो मुद्रा पर भी पड़ रही है.
कर्ज़ में डूबे ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सीप्रास ने मांग की थी कि उनके देश को संकट से उबारने के लिए दिए गए आर्थिक सहायता पैकेज यानी बेलआउट के विस्तार के बजाय एक निश्चित अवधि का ऋण दिया जाए.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












