नौ साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा यूरो

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपीय देशों की साझा मुद्रा यूरो पिछले नौ साल में डॉलर की तुलना में सबसे नीचे पहुंच गया है. निवेशकों को उम्मीद थी कि यूरोप का केंद्रीय बैंक यानी ईसीबी अर्थव्यवस्था में उछाल के लिए कुछ क़दम उठा सकता है.
डॉलर के मुक़ाबले यूरो में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है जो कि साल 2006 के बाद से सबसे ज़्यादा है.
यूरो की क़ीमतों में ये गिरावट ईसीबी अध्यक्ष मारियो ड्रागी की उन टिप्पणियों के बाद हुई है जिसमें उन्होंने सुधार के लिए जल्द ही कुछ क़दम उठाने की शुरुआत करने की बात कही थी.

इमेज स्रोत, AFP
ग्रीस में चल रही राजनीतिक उठापटक ने भी यूरो की कमज़ोरी को बढ़ाया है.
लोगों को आशंका है कि 25 जनवरी को होने वाले चुनाव में वामपंथी सीरिज़ा पार्टी सत्ता में आने पर ख़र्चों में कटौती की घोषणा कर सकती है.
हालांकि ईसीबी ने पहले ही ब्याज़ दरों में रिकॉर्ड स्तर तक कटौती की है और निजी कंपनियों के कुछ बॉन्ड्स भी खरीदे हैं, फिर भी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर अभी किसी कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की गई है.
इसके तहत बैंकों में नकदी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा ताकि अर्थव्यवस्था में उछाल आ सके और क़ीमतों में बढ़ोत्तरी हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












