ग्रीस का संकट टला, यूरोज़ोन से क़रार

इमेज स्रोत, Getty
वित्तीय मदद जारी रखने के मुद्दे पर ग्रीस और यूरोज़ोन के बीच समझौता हो गया है.
यूरोज़ोन के वित्तमंत्री ग्रीस की वित्त व्यवस्था को उबारने के कार्यक्रम को और चार महीने के लिए बढ़ाने पर राज़ी हो गए हैं.
इससे एक बात साफ़ है कि ग्रीस वित्तीय संकट से कम से कम फ़ौरी तौर पर बाहर निकल गया है. वह कम से कम अभी दिवालिया नहीं होगा और उसके पास सामान्य कामकाज के लिए ज़रूरी पैसे होंगे.
पहले ग्रीस ने यूरो को करंसी के रूप में इस्तेमाल करने वाले 19 देशों के समूह से छह महीने का समय मांगा था. नीदरलैंड्स के वित्त मंत्री जेरोन दिसलब्लूम ने कहा कि ग्रीस पैसे देने वालों को किए गए तमाम वायदे पूरी करेगा.
आर्थिक सुधार ज़ल्द

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस इसके बदले आर्थिक सुधारों की घोषणा ज़ल्द ही करने पर राज़ी हो गया.
दूसरी ओर, ग्रीस के वित्तमंत्री यानिस वारूफ़ाकिस ने कहा है कि वो दिन रात एक कर सोमवार तक नए आर्थिक सुधारों की सूची तैयार कर लेंगे.
यूरोज़ोन के वित्तीय विशेषज्ञ इस पर विचार करेंगे कि ग्रीस के प्रस्तावित सुधार किस हद तक उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिश्चियन लगार्द ने कहा, हमें खुशी है कि वास्तव में हम काम आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने वारूफ़ाकिस और जर्मन वित्तमंत्री वोल्फगैंग शोयबल के बीच बातचीत कराई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












