ग्रीस: लेनदारों को रिझाने की कोशिश

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सीपरास

इमेज स्रोत, REUTERS

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सीपरास का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ग्रीस की कर्ज़ अदायगी पर लेनदारों के साथ एक समझौते पर पहुंचा जा सकता है.

त्सीपरास ने ब्लूमबर्ग न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा कि वो कभी भी एकतरफ़ा कार्रवाई नहीं करना चाहते.

जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने ये कहते हुए ग्रीस के कर्ज़ को माफ़ करने से इंकार कर दिया कि ऋणदाता और बैंक पहले ही पर्याप्त रियायत दे चुके हैं.

त्सीपरास की सीरिज़ा पार्टी ने ग्रीस में पिछले सप्ताह हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी और वादा किया था कि वह आधा ऋण माफ़ करवा लेंगे.

उनके वित्त मंत्री ने ग्रीस के कर्ज़ की निगरानी करने वाले तीन वैश्विक संस्थाओं के समूह 'ट्रोइका' के साथ काम करने और कर्ज़ की शर्तों पर फिर से बात करने से इंकार कर दिया था.

'ट्रोइका' ने ग्रीस की पिछली सरकार को 270 अरब डॉलर कर्ज़ देने पर सहमति जताई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)