ग्रीस: 'पूरा कर्ज़ चुकाना संभव नहीं'

इमेज स्रोत, EPA
ग्रीस की सिरीज़ा पार्टी के प्रवक्ता और अर्थशास्त्री यूक्लिड त्साकलोटस ने बीबीसी से कहा कि ग्रीस से क़र्ज़ पूरी तरह चुकाने की उम्मीद करना 'अव्यावहारिक' है.
अति-वामपंथी सिरीज़ा पार्टी ने रविवार को हुए आम चुनाव में जीत दर्ज की थी.
त्साकलोटस ने कहा, "कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा कि ग्रीस इस क़र्ज़ को अदा नहीं कर पाएगा."
अति-वामपंथी सिरीज़ा पार्टी के नेता ग्रीस को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से मिले 270 अरब डॉलर के सहायता पैकेज की शर्तों को लेकर नए सिरे से बातचीत करना चाहते हैं.
ग्रीस में आर्थिक संकट आने के बाद यूरोपीय संस्थाओं ने साल 2010 में ये क़र्ज़ दिए थे.
वादों पर उतरना होगा ख़रा

इमेज स्रोत, Getty
यूरोपीय संघ के नेताओं ग्रीस की नई सरकार को चेतावनी दी है कि उसे क़र्ज़ देने वालों को किए गए वादों पर ख़रा उतरना होगा.
त्साकलोटस ने कहा कि यूरपीय संघ को अब ये दिखाना होगा कि वो सिरीज़ा पार्टी के साथ काम करने के लिए कितने इच्छुक हैं.
सिरीज़ा पार्टी के नेता एलेक्सिस त्सीपरास ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












