'उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण'

उत्तर कोरिया मिसाइल

इमेज स्रोत, REUTERS

दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी की चार मिसाइलों का परीक्षण किया है.

दक्षिण कोरियाई सेना ने बयान में कहा गया है कि मिसाइलें 140 किलोमीटर की दूरी तक वार कर सकती हैं.

बयान के मुताबिक उत्तरी कोरिया ने शुक्रवार दोपहर देश के उत्तरी इलाके में स्थित दोंगचांग-री से यह परीक्षण किया.

अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में उत्तरी कोरिया अक्सर इस तरह मिसाइल परीक्षण करता है.

अभी अमरीका और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी है.

तनावपूर्ण संबंध

इमेज स्रोत, AP

अमरीका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह वार्षिक अभ्यास है जो सैन्य प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा है .

लेकिन उत्तर कोरिया इसे हमले की तैयारी के रूप में देखता है और दोनों देशों के बीच स्थितियां तनावपूर्ण बन जाती है.

मार्च में जब सैनिक अभ्यास शुरू हुए तो उत्तर कोरिया ने दो कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया था. 13 मार्च को ज़मीन से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलों का परीक्षण किया गया था.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के प्रवक्ता ने बताया कि ताज़ा परीक्षण किम-जोंग-उन की अगुवाई में किया गया लगता है.

दोनों कोरियाई देशों के बीच वर्षों से तनावपूर्ण स्थिति लगातार बनी हुई है क्योंकि 1950-53 में दोनों के बीच संघर्ष सीज़फायर पर खत्म हुआ था न कि शांति समझौते के साथ.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर पर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>