व्हाइट हाउस और पेंटागन पर 'हमले की धमकी'

इमेज स्रोत, AP
सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले को लेकर जारी तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने अमरीका पर हमले की धमकी दी, हालांकि ये हमला किस तरह का होगा यह साफ़ नहीं है.
एक आक्रामक बयान जारी कर उत्तर कोरिया ने व्हाइट हाउस, अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन और 'अमरीकी सरज़मीन' पर हमलों की धमकी दी है.
उत्तर कोरिया अमरीका के इस दावे से इनकार करता है कि सोनी पिक्चर्स पर हुए साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है, क्योंकि सोनी की एक फिल्म इंटरव्यू में उसके नेता की काल्पनिक हत्या को दिखाया गया है.
वैसे अमरीका को उत्तर कोरिया लंबे समय से धमकियां देता रहा है.
'युद्ध के लिए तैयार'
उत्तर कोरिया की आधिकारिक सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी में द्वारा जारी बयान के अंश में कहा गया है, "सेना और उत्तर कोरिया के लोग अमरीका के साथ युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं, भले वो युद्ध साइबर संसार में ही क्यों ना हो."

इमेज स्रोत, AP
इतना ही नहीं इस बयान में ये भी कहा गया है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लगातार इस अफवाह को हवा दे रहे हैं कि सोनी पर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है.
इस बीच ख़बरें है कि अमरीका ने चीन से आग्रह किया है कि वो उत्तर कोरिया पर साइबर हमले न करने के लिए दबाव डाले.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












