कंपीटिशन के दौर में सुरक्षित नौकरी का राज़?

इमेज स्रोत, Thinkstock

    • Author, एलिज़ाबेथ गारोन
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

करियर कंसल्टेंट एल स्टीवर्ट के पास जब कोई क्लाइंट फ़ोन कर सुरक्षित नौकरी ढूंढने में मदद मांगता है, तो वे मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते. उन्हें उस क्लांइट पर हँसी भी आती है.

स्टीवर्ट ईमेल के ज़रिए बताते हैं, "आईबीएम में रिटायरमेंट तक काम करना और अंतिम समय में कंपनी की ओर से रोलेक्स घड़ी का पाना, अब पुरानी बात हो चुकी है."

स्टीवर्ट आगे बताते हैं कि अब कोई भी करियर बदलाव से अछूता नहीं है. वे कहते हैं, "हर करियर में नियमित बदलाव हो रहा है, करियर खुद में बदल रहा है, आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और तकनीकी विकास भी हो रहा है."

STY37904706जीवनसाथी की मौत के लिए तैयार हैं आप?जीवनसाथी की मौत के लिए तैयार हैं आप?अगर कल को आपकी मौत हो जाए, तो क्या आपका परिवार इसके लिए तैयार है.2015-03-21T22:32:49+05:302015-03-30T11:57:56+05:302015-03-30T12:16:27+05:302015-03-30T12:16:25+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ऐसे में अब ऐसा करियर तलाशना जो बिलकुल सुरक्षित हो, लगभग नामुमकिन है. हालांकि इस समस्या का निदान ज़रूर है.

अधिकतर करियर विशेषज्ञों के मुताबिक किसी खास इंडस्ट्री पर ध्यान फोकस करने के बदले पेशेवरों को अलग अलग स्किल्स में अनुभव के साथ निपुणता हासिल करनी चाहिए, ताकि वो एक वैकल्पिक करियर का आधार बन सके.

क्या आज़माएं, क्या नहीं?

इमेज स्रोत, Thinkstock

भविष्य के बारे में किसी अनिश्चितता के बावजूद, आपको भविष्य पर नज़र रखनी चाहिए. अटलांटा और पेरिस में अपना दफ़्तर चलाने वाले स्टीवर्ट कहते हैं, "आपको तैयारी करनी चाहिए, साथ में कुछ अलग करने की है, पेशेवर जीवन के अवरोधों से पार पाने के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण कदमों के लिए तैयार होना चाहिए."

कई बार इसके मायने होते हैं कि आप उन चीजों को आज़माएं जिनके नतीजों को लेकर आप निश्चिंत नहीं हों.

डेलोइट एंड टच एलएलपी की प्रमुख मोनिका ओ रिले याद करती हैं कि किस तरह उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक फ़ोन कॉल आया था. वह शनिवार की सुबह थी और फ़ोन करने वाले ने उन्हें सोमवार को कोरिया के लिए उड़ान पकड़ने को कहा था ताकि वो छह महीने के प्रोजेक्ट की चुनौती को संभाल सके.

STY37945591प्रेज़ेंटेशन के वक़्त आप नर्वस होते हैं?प्रेज़ेंटेशन के वक़्त आप नर्वस होते हैं?मेसी के पेनल्टी किक में है आपकी नर्वसनेस का हल.2015-03-24T19:27:54+05:302015-03-26T22:30:35+05:302015-03-26T22:43:21+05:302015-03-27T16:00:33+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ओ रिले को अपनी टीम को लीड करने में आनंद आता था लेकिन वो जानती थीं कि इस चुनौती के लिए उन्हें अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलना पड़ेगा.

लेकिन यह प्रोजेक्ट उनके लिए कामयाबी ले कर आया और उनके सामने कई दूसरे अवसर भी आए. उन्होंने कहा, "मैंने इसे बेहतरीन अवसर के रूप में देखा, मैंने इसे प्यार से निभाया. कभी काम के घंटे नहीं देखे, घर से बाहर काम करना पड़ा रहा है, इसे भी नज़रअंदाज़ किया और ना ही मैं सांस्कृतिक चुनौतियों से डरी."

आरामदायक स्थिति से बचें

इमेज स्रोत, Thinkstock

कई स्थापित पेशेवर, कई दशकों के अनुभव के बाद भी अपनी नौकरी को सुरक्षित मानने की ग़लती करते हैं.

कॉनेक्टिकट स्थित करियर और एग्जीक्यूटिव सक्सेस कंसल्टेंट काथी कैपरिनो कहती हैं, "मैंने सैकड़ों कारपोरेट लीडर्स को देखा है, महिलाओं को भी और पुरुषों को भी. 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग अपनी नौकरी जाने के बाद ही महसूस करते हैं कि उन्होंने अपने लिए सपोर्ट नेटवर्क तैयार नहीं किया. अपने गुणों को अपडेट नहीं रखा, अपने क्षेत्र के नए ट्रेंड्स पर भी नजर नहीं रखा. उन लोगों के पास भी नहीं रहे जो उनकी बेहतर मदद कर सकते थे."

एक नौकरी जीवन भर नहीं

पेशेवरों को अब इसके लिए तैयार होना चाहिए कि वे अपने पूरे करियर के दौरान 10 से 15 तरह की नौकरियों को कर सकें.

STY37948884अपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँअपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँदफ़्तर जाकर रोज़ किसी को रिपोर्ट करने से बचना है तो ये टिप्स पढ़ें.2015-03-24T22:03:24+05:302015-03-26T00:36:23+05:302015-03-26T00:36:23+05:302015-03-27T15:32:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

लंदन स्थित करयिर्स कंसल्टेंसी कारपोरेट एस्केप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेटे बारोन कहती हैं, "कोई भी नौकरी या फिर कोई भी करियर जीवन भर नहीं चलता. आर्किटेक्चर, एकाउंटेंसी और कानून के क्षेत्र में पुरानी परंपराएं अब लागू नहीं होती. आज तो जूनियर बैरिस्टर तक को चुनौती का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वे जो रिसर्च काम कर सकते हैं वो काम अब सॉफ्टवेयर करने लगा है."

केवल एक ही निश्चिंतता

बारोन के मुताबिक आने वाले दिनों की कामकाजी दुनिया में केवल एक चीज़ निश्चित होगी- लगातार सीखना सबसे अहम होगा. बारोन कहती हैं, "चाहे वो नौकरी से जुड़ा प्रशिक्षण हो या फिर आपका कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम, आपको खुद को बेहतर बनाते रहना होगा, इस मानसिकता के ज़रिए ही आप नियोक्ता से नौकरी हासिल कर सकते हैं."

45 फ़ीसदी नौकरियों पर ख़तरा

ऑटोमेटेड सर्विस वाली सेवाओं और नौकरियों से बचें. 2014 के दौरान अकेले ऑस्ट्रेलिया में करीब पांच लाख नौकरियों की कटौती हुई है. ये वो नौकरियां थीं जिन्हें ऑटोमेटेड सेवा के कारण बंद करना पड़ा.

STY37959948कभी बॉस से बदला लेने की बात मन में आई?कभी बॉस से बदला लेने की बात मन में आई?बॉस या मालिक के बर्ताव से तंग आकर बदला लेने वाले कुछ लोगों के अनुभव..2015-03-25T17:15:25+05:302015-03-26T19:24:39+05:302015-03-26T19:30:17+05:302015-03-26T19:30:15+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

ऑक्सफोर्ड मार्टिन स्कूल के कार्यक्रम की 2013 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य की तकनीक के चलते अगले दो दशक के दौरान 45 फ़ीसदी अमरीकी नौकरियां ख़तरे में हैं.

बारोन कहती हैं, "ऐसे में ज़रूरत इस बात की है कि हम उन क्षेत्रों की ओर ध्यान आकर्षित करें जिसमें रोबोट और कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ नहीं रहा हो. ऐसे में उन क्षेत्रों में ध्यान देना चाहिए जिनमें संवाद और रचनात्मकता का योगदान हो, जैसे कि कोचिंग, थेरेपी, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और रोबोटिक इंजीनियरिंग."

होमवर्क पर ध्यान दें

अगर आप दीर्घकालीन संभावनाओं वाले क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे हों तो आप नई नौकरी के मिलने तक का इंतजार नहीं करें बल्कि अपनी कंपनी में ही संभावनाओं को तलाशें.

न्यूयार्क रिक्रूटमेंट फर्म एक्सक्यूसर्च ग्रुप के सीईओ एड फ्लेशकमेन कहते हैं, "आप रिसर्च करके कपंनी के सोशल मीडिया और ग्लासडोर प्रोफाइल में संभावना तलाशें. देखें कि कंपनी किन क्षेत्रों में ग्रोथ पर ध्यान फोकस कर रही है."

STY37963216अपने स्मार्टफ़ोन के बिल पर कभी ध्यान दिया..अपने स्मार्टफ़ोन के बिल पर कभी ध्यान दिया.....ताकि स्मार्टफ़ोन के बढ़ते इस्तेमाल का असर आपकी पॉकेट पर न हो.2015-03-25T19:07:23+05:302015-03-26T22:50:39+05:302015-03-26T23:13:06+05:302015-03-26T23:31:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

उन्होंने ईमेल के ज़रिए कहा, "पैसों को ज्यादा अहमियत नहीं दें, कंपनी की वर्किंग कल्चर को अहमियत दीजिए. अगर आप नौकरी करते वक्त संतुष्ट होंगे, तभी विकास के अवसरों के प्रति सचेत होंगे."

सुरक्षित रखें भविष्य

अपना नेटवर्क बनाएं- लिंक्डइन में हर सप्ताह 10 लोगों से संपर्क करें. लोगों को अनुशंसित करें. लोगों के बीच डिस्कशन ग्रुप बनाएं और अपनी राय रखें. कांफ्रेंस और नेटवर्क मीटिंग में हिस्सा लें.

जानकारी बढ़ाएं- क्लासेज लें, नए सर्टिफिकेट हासिल करें, इंडस्ट्री की चर्चाओं पर बात करें. मीडिया की मदद से इंडस्ट्री के ट्रेंड पर नजर रखें. टीईडी टॉक को देखें.

इमेज स्रोत, Thinkstock

साक्षात्कार देते रहें- आप अपनी नौकरी से भले कितने ही ख़ुश और संतुष्ट क्यों ना हों, एक साल में कई साक्षात्कार दीजिए. समझिए कि आपकी मार्केट वैल्यू क्या है, आपको क्या ऑफर मिल रहा है. देखिए कि कौन सी कंपनी कामकाजी संस्कृति के लिहाज से आपके लिए बेस्ट है.

विविधता- आपकी कामयाबी और विकास में मदद पहुंचने वाले विविध लोगों से संपर्क स्थापित करें.

<italic><bold>(अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150327-the-secrets-to-staying-employed" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>