इंजेक्शन नहीं तो गोली मारकर देंगे मौत

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राज्य यूटॉ ने फ़ैसला किया है कि मौत की सज़ा के मामलों में ज़हर के इंजेक्शन उपलब्ध न होने की सूरत में फ़ायरिंग स्क्वॉड का इस्तेमाल होगा.
यूटॉ के गवर्नर गेरी हर्बर्ट ने पहले इस नियम को ‘वीभत्स’ क़रार दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस क़ानून पर हस्ताक्षर कर दिए.
इस तरह से यूटॉ अमरीका का पहला राज्य बन गया है जो मौत की सज़ा देने के लिए ये तरीक़ा अपनाएगा.

इस तरीक़े का विरोध करने वाले मानवाधिकार संगठनों ने कहा है कि यह तरीक़ा यूटॉ राज्य को पिछड़ा साबित करेगा.
दरअसल, मौत के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन की दवाइयां ज़्यादातर यूरोप में बनती हैं और अक्सर कई ये उपलब्ध नहीं हो पाती हैं.
ऐसा इसलिए कि यूरोप के देश मौत की सज़ा का विरोध करते हैं और अमरीका के कई राज्यों को इन दवाइयों को बेचने से इंकार कर देते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








