तीसरी बार पीेएम नहीं बनूंगा: डेविड कैमरन

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन में मई में होने वाले आम चुनावों के पहले प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि वो तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी नहीं संभालेंगे.

हालांकि, कैमरन का प्रधानमंत्री के तौर पर ये पहला कार्यकाल है.

कैमरन ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "तीसरा कार्यकाल मेरे लिए काफ़ी ज़्यादा हो जाएगा. अगर तब वो होता है तो कंज़रवेटिव पार्टी का नेतृत्व नए हाथों में होना चाहिए....पार्टी में कई काबिल नेता हैं"

कैमरन ने ये भी कहा, ''मैं दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने को तैयार हूं क्योंकि मेरा काम अभी अधूरा है. लेकिन, मुझे लगता है कि उसके बाद नए नेता का समय आएगा.''

उत्तराधिकारी?

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, Reuters

कैमरन ने संकेत दिया कि गृहमंत्री टेरेसा मे, चांसलर जॉर्ज ओस्बोर्न और लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन जैसे कई काबिल नेता हैं जो उनके संभावित उत्तराधिकारी हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, '' निश्चित ही एक ऐसा वक्त आता है जब नए नेता का आना अच्छा होता है और कंज़रवेटिव पार्टी में कुछ शानदार लोग आगे आ रहे हैं. ये हैं तरीज़ा मे, जॉर्ज ओस्बोर्न्स और बोरिस जॉनसन. आप जानते हैं कि इनके अंदर जबरदस्त प्रतिभा है. मेरे इर्द-गिर्द बहुत अच्छे लोग हैं''

विपक्ष ने बताया 'मगरूर'

डेविड कैमरन, मिलिबैंड

इमेज स्रोत, Reuters

विपक्षी लेबर पार्टी ने कंज़रवेटिव पार्टी के तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाने के लिए कैमरन पर मगरूर होने का आरोप लगाया है.

लेबर पार्टी ने कहा कि अभी से कैमरन तीसरे कार्यकाल की बात करके ब्रिटेन की जनता को हल्के में ले रहे हैं.

हालांकि, कैमरन मानते हैं कि उनका काम अभी 'अधूरा' है और वो शिक्षा और कल्याणकारी सुधारों का काम पूरा करना चाहते हैं.

कैमरन का इंटरव्यू करने वाले बीबीसी के डिप्टी पॉलिटिकल एडिटर जेम्स लैंडल मानते हैं कैमरन के बयान से नेतृत्व के लिए मुकाबला शुरु होगा और वोटरों को लगेगा कि अगर वो प्रधानमंत्री का समर्थन करते हैं तो वो अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों की तरह लगातार कुर्सी पर नहीं बने रहेंगे.

(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>