लाइव टीवी कैमरे के सामने पत्रकार को लूटा

इमेज स्रोत,
दक्षिण अफ़्रीका के जाने-माने टीवी पत्रकार को जोहानिसबर्ग में लाइव प्रसारण से कुछ ही देर पहले लूट लिया गया.
ये पूरा मामला टीवी कैमरे में दर्ज है, जिसमें दिखाया गया है कि दो लोग अचानक मिलपार्क अस्पताल से बाहर खड़े पत्रकार वोयो म्वोको से टोकाटोकी करने लगे.
म्वोको ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति ने उनका मोबाइल फ़ोन मांगा और न देने पर उन्हें बंदूक़ दिखाकर डराया गया.
कैमरे की मौजूदगी से भी उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ा. ये घटना उस समय की है जब म्वोको मिलपार्क अस्पताल में इलाज करा रहे ज़म्बिया के राष्ट्रपति के मेडिकल टेस्ट के बारे में लाइव कार्यक्रम में जानकारी देने वाले थे.
पुलिस का कहना है कि ये लोग म्वोको का लैपटॉप और कई मोबाइल फ़ोन ले गए और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
लूट का वीडियो हुआ वायरल

इमेज स्रोत, BBC World Service
म्वोको ने बताया, "मैं समझ नहीं पाया कि वो लोग अचानक क्यों कैमरे के सामने आ गए जबकि उस वक़्त लाइट जल रही थी और वो इसे देख पा रहे थे."
इस घटना के कुछ ही देर बाद म्वोको ने ट्वीट कर अपने सकुशल होने की ख़बर दी और एक लिंक भी पोस्ट किया जिसमें लूट होती दिखाई दे रही है.
ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. दक्षिण अफ़्रीकी 'नेशनल एडिटर फ़ोरम' ने इस लूट की निंदा की है.
फ़ोरम ने बयान जारी कर कहा है, ''दक्षिण अफ़्रीकी में लोग अपराध के साये में जी रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने मीडियाकर्मियों को लूटे जाने से हमारे समाज में अपराध का नया स्तर दिखाता है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












