दक्षिण कोरिया: अमरीकी राजनयिक पर हमला

मार्क लिपर्ट, अमरीकी राजनयिक, दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, AP

अधिकारियों के मुताबिक़ दक्षिण कोरिया में अमरीकी राजनयिक मार्क लिपर्ट पर हमला हुआ है.

एक हमलावर ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 42 वर्षीय लिपर्ट पर ब्लेड से हमला किया.

बाद में आई तस्वीरों में लिपर्ट के चेहरे और बाएं हाथ से खून निकलते हुए दिखाई पड़ रहा है.

लिपर्ट को अस्पताल ले जाया गया है. माना जा रहा है कि हमलावर 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति है.

उसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि लिपर्ट के जख्म से उन्हें जान को खतरा नहीं है.

विरोध

हमला, अमरीकी राजनयिक, दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

विदेश मंत्रालय ने कहा, "हम इस हिंसक घटना की घोर निंदा करते हैं."

यह हमला बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार सात बजकर चालिस मिनट पर हुआ.

हमला उस वक्त हुआ जब लिपर्ट सेंट्रल सियोल के एक लेक्चर हॉल में दाखिल हो रहे थे.

हमला, अमरीकी राजनयिक, दक्षिण कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

रिपोर्ट के मुताबिक़ हमलावर हमले के दौरान चीख-चीखकर कह रहा था,"उत्तरी और दक्षिण कोरिया का एकीकरण होना चाहिए!"

हमलावर दक्षिण कोरिया और अमरीका के सालाना होने वाले साझा सैन्य अभ्यास का भी विरोध कर रहा था. अभी यह सैन्य अभ्यास जारी है.

हालांकि बीबीसी स्टीव इवांस ने सियोल से भेजी रिपोर्ट में कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि हमलावर उत्तर कोरिया का एजेंट था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>