ख़ुद को भरोसेमंद साबित करने के 4 नुस्ख़े

इमेज स्रोत, Alamy

    • Author, लुसी मार्कस
    • पदनाम, सीईओ, मार्कस वेंचर कंसल्टिंग

"मुझ पर भरोसा कीजिए."

इस वाक्य का इस्तेमाल हम-आप इतनी बार करते हैं कि ये अपना महत्व खो चुका है. वैसे हर कोई चाहता है कि उसे भरोसेमंद माना जाए.

कंपनियां चाहती हैं कि आप उन पर भरोसा करें. सहयोगियों को अपना काम कराने के लिए आपके भरोसे की ज़रुरत होती है.

कई मायनों में ये भरोसा ही है जो हमें आपस में जोड़ता है. हमारे बीच संवाद को बढ़ता है, जिससे काम अच्छे से होता है. हम ऑनलाइन ईबे जैसी शापिंग साइट से समान खरदीते हैं और भुगतान करते हैं....ये सब कुछ सिर्फ भरोसे के सहारे ही चलता है.

STY37453674नौकरी चाहिए तो रिज़्यूमे में ये ना लिखेंनौकरी चाहिए तो रिज़्यूमे में ये ना लिखेंनौकरी तलाश रहे लोग इस तरह अपने रिज़्यूमे को और बेहतर बना सकते हैं.2015-02-21T17:36:23+05:302015-02-25T08:45:23+05:302015-02-26T14:03:28+05:302015-02-26T14:03:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हम उबर जैसे सेवा का इस्तेमाल करते हुए दूसरों की कार का इस्तेमाल करते हैं या फिर एयरबीएंडबी (बेड एंड ब्रेकफ़ास्ट) के ज़रिए कोई अपरिचित गेस्ट भी हमारे घर में ठहरता है, तो यह सब भरोसे के चलते ही होता है.

हम फिटबिट या फिर एप्पल जैसी कंपनियों को अपनी सारी निजी जानकारी देते हैं, यही मानकर कि हमारी जानकारी उनके पास सुरक्षित रहेगी.

हम दफ़्तरों में अलग अलग टीमों के साथ काम करते हैं और अपने साथियों पर भरोसा करते हैं कि हम सब अच्छा काम करेंगे.

मेहनत से हासिल होता है भरोसा

हर बार जब हम किसी दूसरे से बात करते हैं तो ये मानते हैं कि वो भरोसेमंद होगा. लेकिन केवल अच्छी नीयत भर से भरोसा हासिल नहीं होता, इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

किसी भी कंपनी के लिए विश्वसनीयता हासिल करना उनके डीएनए में शामिल होता है. ये केवल बातों से ज़ाहिर नहीं होगा बल्कि कंपनी के बोर्ड रूम से लेकर एक्जीक्यूटिव टीम तक, फैक्टरी के फ्लोर से लेकर रिसेप्शन तक वे आपको अपने भरोसेमंद होने का एहसास कराते हैं.

कंपनियों को भरोसेमंद लोगों की ही तलाश भी होती है. ऐसे में आप कैसे साबित करेंगे कि आप भरोसेमंद हैं? इसको लेकर चार मुख्य बाते हैं जो कारोबार से लेकर व्यक्तिगत मसलों पर एकसमान लागू होती हैं.

1. कथनी से ज़्यादा करनी पर ध्यान

आपका काम आपके शब्दों से कहीं ज्यादा प्रभावी होता है. केवल ये कहना है कि मेरा भरोसा कीजिए या फिर इस मिशन में सावधानी से जुटना भर पर्याप्त नहीं होता.

बड़े संकेतों या हावभाव की पहचान करना आसान होता है, लेकिन समय के साथ आपकी छोटी छोटी बातें कहीं ज्यादा प्रभाव डालती हैं.

STY37388142स्मार्ट टीम लीडर से होता है नुक़सान?स्मार्ट टीम लीडर से होता है नुक़सान?याद रहे, स्मार्ट टीम की पहचान वाली एनरॉन 2001 में तालाबंदी की कगार पर पहुँची.2015-02-17T19:27:46+05:302015-02-18T11:57:42+05:302015-02-20T18:46:36+05:302015-02-20T18:46:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

व्यक्तिगत तौर पर, समय का पाबंद होना, मीटिंग के डेडलाइन का ख्याल रखना, सवालों के सीधे जवाब देना, ऐसी चीजें है जिनका आपके सहयोगी और उपभोक्ता दोनों पर गहरा असर होता है.

यही चीजें कारोबार पर भी लागू होती हैं. आप अपने कारोबारी प्रतिबद्धताओं के अलावा कारोबारी संबंधों के प्रति स्पष्ट हों और दिन प्रतिदिन इस तरह से व्यवहार करें जिससे लगे कि आपकी संस्था सम्मानीय है.

2. सवाल पूछने दें, पारदर्शी बनें

भरोसा हासिल करने के रास्ते में गोपनीयता या फिर स्वांग करना सबसे बड़ी बाधा है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि कारोबार में कुछ चीज़ों को गोपनीय रखना होता है.

लेकिन ऐसे तरीके होते हैं जिनके ज़रिए कंपनियां गोपनीय जानकारी लीक किए बिना अपने काम को कर सकती हैं.

अगर आप चाहते हैं कि लोग या फिर आपकी कंपनी आप पर भरोसा करे तो आप कम से कम वैसी जानकारी शेयर करना चाहेंगे जो आपके फ़ैसले के पक्ष में हो.

सवालों के गरिमापूर्वक जवाब देने से और लोगों को सवाल पूछने की इजाजत देने से उनका भरोसा आपके प्रति बनता है.

लेकिन अगर आप आक्रामक ढंग से जवाब दें या फिर रक्षात्मक तरीके से बार-बार पूछें कि क्या आप मुझ पर भरोसा करते हैं, तो ग़लत संकेत जाएगा.

दूसरा शख्स ऐसे में सही या ग़लत कोई भी फ़ैसले ले सकता है या फिर सोच सकता है कि शायद आप कुछ छिपा रहे हैं.

STY37312747इन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगाइन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगाएक नज़र उन उपकरणों पर जिसे आज के दौर में बेहद ज़रूरी माना जा रहा है.2015-02-12T20:06:57+05:302015-02-16T13:56:02+05:302015-02-16T14:20:53+05:302015-02-16T17:02:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, Thinkstock

बोर्ड में जब कोई सदस्य जांच के अंदाज़ में सवाल पूछता है तो वह अच्छे ढंग से समझा कर पूछता है. वहीं जब उपभोक्ता ऐसा करते हैं तो ऐसा ज़ाहिर करते हैं कि वे उस उत्पाद या सेवा के बारे में काफी कुछ जानते हैं.

भरोसे को फिर से बनाने की कोशिश में पारदर्शिता बेहद अहम होती है. उदाहरण के लिए हाल ही में ब्रिटेन और अनेक अन्य जगहों पर बैंकिंग सेक्टर ने सुधार के लिए काफी घोषणाएं कर दीं. लेकिन उनमें से बहुत सारी घोषणाएं पूरी नहीं हुईं.

हमने ये भी देखा कि किस तरह एचएसबीसी बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को कथित तौर पर कर भुगतान से बचने की सलाह दी. इस तरह के व्यवहार से कंपनी की साख को धक्का पहुंचता है, उसकी विश्वसनीयता संदिग्ध होने लगती है.

लोग लगातार बेहतर काम होते हुए देखना चाहते हैं. वे ये भी देखना चाहते हैं कि गड़बड़ियों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के बारे में क्या कार्रवाई हुई. वह बदलाव देखना चाहते हैं, तब जाकर लंबे समय में आप भरोसा हासिल कर पाते हैं.

3. परिणाम से औचित्य साबित नहीं होता

एक समय था जब कारोबारी लीडर ये सोचते हैं कि अंत से ही औचित्य साबित हो जाता है.

जब तक कंपनियां अपने निवेशकों को बेहतर परिणाम दे रही थीं और बाकी चीजें भी ठीक थीं, तब तक वे इस बात की परवाह नहीं करते थे कि परिणाम हासिल करने में पर्यावरण का नुकसान तो नहीं हो रहा, या फिर श्रमिकों को कम वेतन तो नहीं मिल रहा या फिर प्रशासन खराब तो नहीं है. सब कुछ चल जाता था.

इमेज स्रोत, Thinkstock

लेकिन अब ना तो उपभोक्ता, ना ही क्लाइंट और ना ही समाज इसे स्वीकार करने के लिए तैयार है. कंपनियों को अब विश्वसनीयता हासिल करने के लिए अच्छे कारपोरेट नागरिक के तौर पर व्यवहार करना पड़ रहा है और अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को भी निभाना पड़ रहा है.

निवेशक, उपभोक्ता, क्लाइंट और साझेदार इस बात की बेहद चिंता करते हैं कि आप श्रमिकों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं.

STY37291529अपनी कंपनी से क्या चाहते हैं भारतीय युवा?अपनी कंपनी से क्या चाहते हैं भारतीय युवा?आपकी नौकरी से जुड़ी उम्मीदें क्या वही हैं जो दुनिया भर के कामकाजी युवाओं की..2015-02-11T18:16:04+05:302015-02-13T11:53:15+05:302015-02-13T15:01:50+05:302015-02-13T15:01:49+05:30PUBLISHEDhitopcat2

चाहे वो एप्पल का फॉक्सकॉन से जुड़ा मसला हो या फिर यूरोप में स्टार बक्स और मैकडोनाल्ड का अपने हिस्से का कर न चुकाना हो, ये स्पष्ट हो गया है.

यही सब बातें व्यक्तिगत व्यवहार के लिए भी सहीं हैं. अपने सहयोगियों और क्लाइंट को सम्मान देकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं. अगर कोई अनैतिक व्यवहार कर आगे बढ़ता है तो भी उसे जल्द ही मालूम हो जाता है कि समाज का कोई समूह भी उसका साथ देने को तैयार नहीं होगा.

4. जवाबदेही, ग़लती मानने की क्षमता

ये बेहद सीधा मसला है. अगर आप कुछ भी ग़लत करते हैं तो उसकी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. व्यक्ति के तौर पर भी और कारोबार के तौर पर भी. ये बेहद सामान्य सी बात है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

अगर कोई शख्स या फिर संस्था अपनी ग़लती मान लेती है तो लोग अमूमन माफ़ कर देते हैं. ग़लती को सुधारने की कोशिश भी होनी चाहिए. स्पष्टता और पारदर्शिता से काम करना चाहिए, इससे भरोसा बढ़ता है.

उद्देश्य और नीयत से आप योजनाएं बना सकते हैं लेकिन आपका पारदर्शी और ठोस काम ही आपके प्रति भरोसे को बढ़ाता है. चाहे वो सहयोगियों के साथ विश्वास का मज़बूत रिश्ता हो या फिर उपभोक्ताओं का लंबे समय तक मिलने वाला साथ.

STY37240530ये है ऑफ़िस में तनाव का समाधान..ये है ऑफ़िस में तनाव का समाधान..अब तनाव से मुक्ति पाने के समाधानों की आपकी खोज ख़त्म हो सकती है.2015-02-08T16:42:40+05:302015-02-12T10:38:44+05:302015-02-12T11:20:02+05:302015-02-12T11:20:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दरअसल भरोसा आपको हासिल करना होता है, उसे कायम रखने के लिए भी लगातार मेहनत करनी होती है. ऐसा करना अंतत: अपने फ़ायदे की ही बात साबित होता है.

(लुसी मार्कस पुरस्कार विजेता लेखिका हैं, बोर्ड चेयरमैन हैं और कई संस्थाओं की गैर-कार्यकारी निदेशक हैं. वे मार्कस वेंचर कंसल्टिंग की सीईओ भी हैं)

<italic><bold> अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150302-are-you-trustworthy-prove-it" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>