नौकरी जाने की ये 7 वजहें हैरान कर देंगी

इमेज स्रोत, Thinkstock
- Author, मारिया अतानासोव
- पदनाम, बीबीसी कैपिटल
नौकरी का जाना दुखद होता है. लेकिन हमेशा ऐसा हो, ये भी ज़रूरी नहीं.
कई बार ऐसा होता है कि जिस कारण से नौकरी से निकाला गया होता है, उस पर दफ़्तर से बाहर निकलते ही आपकी हंसी छूट जाती है.
बीबीसी कैपिटल ने यही सवाल क्योरा वेबसाइट से पूछा कि कर्मचारियों के नौकरी जाने के सबसे हैरान करने वाले 'फ़नी' कारण क्या-क्या रहे हैं.
हैरान कर देंगे नौकरी जाने के ये 7 कारण
1. स्वाद-स्वाद में नौकरी गई
विराली मोदी को पहली नौकरी डंकिन डोनट में मिली. विराली ने बताया, "...लेेकिन मुझे दूसरे दिन ही नौकरी से निकाल दिया गया. कारण- मैंने कई डोनट खा लिए थे."
वे आगे बताती हैं, "मैं वहां काम करने सीधे स्कूल से गई थी और खासी भूख लगी हुई थी. मैनेजर ने मुझसे कहा कि संयम से कुछ खा लेना. लेकिन मैं ख़ुद को रोक न पाई और 12 मंचकिंस डोनट खाने के बाद मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया."
STY37453674नौकरी चाहिए तो रिज़्यूमे में ये ना लिखेंनौकरी चाहिए तो रिज़्यूमे में ये ना लिखेंनौकरी तलाश रहे लोग इस तरह अपने रिज़्यूमे को और बेहतर बना सकते हैं.2015-02-21T17:36:23+05:302015-02-25T08:45:23+05:302015-02-26T14:03:28+05:302015-02-26T14:03:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2
2. रेस्तरां में फ़ूड फ़ाइट
पेट भरने के लिए ज़्यादा खाने के चलते नौकरी जानी एक बात है, लेकिन फूड फाइट एकदम दूसरा मसला है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
रविवार की एक सुबह डंकिन डोनट में ग्राहकों भी भीड़ थी.
कैंडी पेरलमान फिंक अपनी सबसे अच्छी दोस्त बारबारा के साथ डोनट में जेली भर रहीं थीं. तब दोनों की उम्र महज़ 15 साल थी.
फिंक बताती हैं, "वैसे तो हम अच्छे कर्मचारी थे. लेकिन उस दिन सुबह हमारा ध्यान भटक गया. मालिक जब ये देखने पहुंचा कि काम कैसा चल रहा है, तो उसने देखा कि हम क्रीम के साथ लड़ रहे हैं. डोनट स्टोर में पड़े थे और स्ट्राबेरी जैम हर जगह फैला हुआ था. हम सिर से पांव तक जैम से सने थे. हमें बाहर जाने का दरवाज़ा दिखा दिया गया."
STY37388142स्मार्ट टीम लीडर से होता है नुक़सान?स्मार्ट टीम लीडर से होता है नुक़सान?याद रहे, स्मार्ट टीम की पहचान वाली एनरॉन 2001 में तालाबंदी की कगार पर पहुँची.2015-02-17T19:27:46+05:302015-02-18T11:57:42+05:302015-02-20T18:46:36+05:302015-02-20T18:46:34+05:30PUBLISHEDhitopcat2
3. कोक में भीगे जनरल मैनेजर

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मॉरात मॉरिसन का अनुभव तो और भी दिलचस्प है. फास्ट फूड रेस्तरां में काम करते हुए वे समय बचाने के लिए अपने साथी कर्मचारी तक सामान फेंक कर पहुंचाने लगे.
इरादा कम समय में ज्यादा ऑर्डर पूरा करने का था. पहले थोड़ी दूरी से समान फेंकना हुआ, कोई मुश्किल नहीं होने पर, दूरी से भी ऑर्डर के पैकेट एक दूसरे तक फेंकने लगे.
मॉरिसन बताते हैं, "मैंने आखिरी थ्रो जो किया वो कोक की एक बोतल थी, जो सीधे जनरल मैनेजर के चेहरे से जा टकराई. वो अचानक से रास्ते में आ गए थे, पर मैं हाथ से बोतल फेंक चुका था."
वो बताते हैं, "कोक जीएम के चेहरे, शर्ट, कैश रजिस्टर, सीलिंग और फर्श सब जगह फैल गया था. दूसरे कर्मचारियों पर भी छींटे पड़े. काउंटर पर जो ऑर्डर के लिए खड़े थे, उन पर भी छींटे पड़े. सारे कर्मचारी सन्नाटे में आ गए और मेरी हंसी निकल गई. मुझे 30 सेकेंड के अंदर पीछे के रास्ते से बाहर कर दिया गया."
4. कस्टमर की होशियारी महंगी पड़ी
कुछ नौकरियों के लिए हर किसी की पर्सनैलिटी मेल नहीं खाती. साइमन ब्राउन की बारमैन के तौर पर नौकरी महज़ तीन घंटे ही चली.
STY37312747इन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगाइन उपकरणों के बिना जीवन नहीं चलेगाएक नज़र उन उपकरणों पर जिसे आज के दौर में बेहद ज़रूरी माना जा रहा है.2015-02-12T20:06:57+05:302015-02-16T13:56:02+05:302015-02-16T14:20:53+05:302015-02-16T17:02:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2
साइमन ब्राउन ने बताया, "बार में एक लड़का एक के बाद एक ऑर्डर दे रहा था. लेकिन ड्रिंक्स के पैसे कम दे रहा था. ये चार-पांच बार हुआ तो मुझे ग़ुस्सा आ गया."
ब्राउन ग़ुस्से में उस लड़के के पास पहुंचे और कहा, "दोस्त, तुम्हें मालूम है कि तुम्हारी ड्रिंक्स की कीमत कितनी है?" इसके बाद ब्राउन ने कुछ सख्ती से, चुनिंदा गालियों के साथ, पूरे पैसे चुकाने को कहा.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ब्राउन कहते हैं, "मेरे कंधे पर एक हाथ महसूस हुआ और मेरे मैनेजर ने कहा कि शायद मैं इस नौकरी के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हूं."
5. बढ़ा-चढ़ाकर बताया और फंसे
अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर बताने का भी नुकसान होता है. 17 साल के डेन स्मिथवास पेरिस हिल्टन होटल में टेबल साफ करते थे. एक साल बाद इंग्लैंड लौटने पर उन्होंने अपने शहर के एक होटल में नौकरी के लिए आवेदन दिया.
डेन स्मिथवास ने बताया, "उन्होंने जब मेरे सर्टिफिकेट में पेरिस के हिल्टन होटल का नाम देखा तो काफी प्रभावित हुए. लेकिन मैंने खुद को वेटर बताया था ताकि मेरी नौकरी की संभावना बढ़ जाए."
लेकिन इससे स्मिथवास के लिए दूसरी तरह की मुश्किल खड़ी हो गई. दरअसल ये पूरी तरह एक रेस्तरां था जहां टेबल-टेबल पर खाने की प्लेट पहुंचानी होती थी.
और उन्हें पूरी तरह अनुभवी वेटर माना जा रहा था.

इमेज स्रोत, PA
स्मिथवास ने बताया, "अगर आपने नॉर्मन विज़डम की फिल्म फिर मिस्टन बीन देखा हो, तो मेरी स्थिति वैसी ही थी."
स्मिथवास के अनुसार, "प्लेटें ख़ासी गर्म थीं, मुझे हर ग्राहक के सामने प्लेट रखनी पड़ती थी. मैं हर बार प्लेट रखकर ठंडे पानी के नल की तरफ भागता. प्लेट ठीक से सामने भी नहीं रख पाता था. बाद में खाना परोसते वक्त भी कुछ चीजें प्लेट से बाहर जाकर गिरती थीं. रेस्तरां वालों को पता चल गया कि मैं वेटर नहीं हूं. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं हिल्टन में क्या काम करता था....जहां मेरा काम टेबल साफ करना भर था."
STY37310331बुरे बॉस के 5 लक्षण, आपका बॉस कैसा है..बुरे बॉस के 5 लक्षण, आपका बॉस कैसा है..ख़राब बॉस की पहचान बेहतर परिणाम चाहना, ऊँचा लक्ष्य रखना नहीं है. तो फिर..2015-02-12T18:16:45+05:302015-02-13T16:10:10+05:302015-02-13T16:15:32+05:302015-02-13T16:15:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2
स्मिथवास ने बताया, "उन्होंने बेहद विनम्रता से मुझे कहा कि आप इस काम के लायक नहीं हैं. आप घर जाएँ."
6. ज्योतिष बना दुश्मन
कई बार वाकई किस्मत आपका साथ नहीं देती है.
जेरोम चैंग ने बताया, "मेरी नियोक्ता ने सीधे मुझे जाने के लिए कह दिया....वजह थी उनका ज्योतिषीय आकलन."
7. तूफ़ान नौकरी निगल गया

इमेज स्रोत, thinkstock
2008 में अटलांटा में समुद्री तूफ़ान आया. डेविड डरहम जिस बिज़नेस में काम करते थे, वो जगह तबाह हो गई.
वो कहते हैं, "वो बस तूफ़ान नहीं था, बारिश भी थी. पूरी जगह में बारिश का पानी भर गया था. हमारा दफ्तर अंडरग्राउंड था. मैं जब अगले दिन रोजगार कार्यालय गया तो उन्होंने पूछा कि मेरी नौकरी जाने की वजह क्या थी. मैंने उन्हें बताया - 'टॉरनेडो.' वो दंग रह गए, उन्होंने पहली बार ऐसा कारण सुना था."
(क्योरा पर जवाब देने वालों को साइट की वास्तविक नाम देने की नीति के चलते अपना नाम देना होता है. गुणवत्ता और वैधता की जांच के लिए क्योरा उन विशेषज्ञों से उनके क्षेत्र के कुछ सवाल पूछता है.)
<bold><italic>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150130-funniest-reasons-for-getting-sacked" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</italic></bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












