अफ़ग़ानिस्तान में हिमस्खलन में 100 मरे

अफ़गानिस्तान, हिमस्खलन

अफ़ग़ानिस्तान में हिमस्खलन की चपेट में आकर 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. हिमस्खलन भारी बर्फबारी के बाद शुरू हुआ.

पंजशीर प्रांत के कार्यवाहक गवर्नर अब्दुल रहमान कबीरी ने बताया कि वहां कम से कम 90 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने यह भी बताया कि करीब 100 घर, दो स्कूल औऱ एक मस्ज़िद इस हिमस्खलन में पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

अफ़गानिस्तान

इमेज स्रोत, AFP

बबीसी से बातचीत में अब्दुल रहमान ने कहा, ''आम लोग बर्फ हटाने के काम में जुटे, लेकिन हमारे राहतकर्मियों का वहां पहुंच पाना मुश्किल है. वहां जाने के लिए हमें 40 किलोमीटर लंबे रास्ते को साफ करना होगा. हमने राज्य की मुख्य सड़क को साफ करने की कोशिश की है जो गोलबर ए नॉव इलाके से गवर्नर के दफ़्तर तक आती है जिससे कि राहत के लिए रास्ता बनाया जा सके. हालांकि मदद अब तक नहीं पहुंची है.''

भारी बर्फबारी के कारण ज्यादातर सड़कें बंद हो गई हैं. सुदूर इलाकों में लोगों तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है.

स्थानीय लोग खुद ही राहत के काम में जुटे हैं और इन्हें मदद नहीं मिल रही है.

अफ़ग़ानिस्तान में हल्की ठंढ रहती है लेकिन इस मौसम में भारी बर्फबारी ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>