इराक़ में बम धमाकों में 30 लोग मरे

इराक़, धमाका

इमेज स्रोत, BBC World Service

इराक़ की राजधानी बग़दाद और आसपास के इलाकों में सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.

सूरज डूबने से ठीक पहले कुछ ही मिनट के अंतर पर हुए दो धमाकों में 25 लोगों की मौत हुई.

पहले एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को एक चाय की दुकान में उड़ा लिया. इसके कुछ ही मिनटों के बाद सड़क पर खड़ी एक कार में ज़बर्दस्त धमाका हुआ.

इराक़, इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, BBC World Service

अभी तक ये साफ नहीं है कि इन धमाकों के पीछे किसका हाथ हो सकता है.

हालांकि बग़दाद में इस तरह के बम धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का काम बताया जाता है.

इराक़ में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी इराक़ में हर तरफ़ आगे बढ़े हैं इसकी वजह से यहां अशांति फैल गई है.

इराक़

इमेज स्रोत, Reuters

इन चरमपंथियों पर काबू करने के लिए अमरीका उनके अहम ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>