इराक़: कुर्दों ने आईएस से दो क़स्बे छीने

इमेज स्रोत, AFP
उत्तरी इराक़ में कुर्द बलों ने कहा है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से दो क़स्बे वापस छीन लिए हैं.
कुर्दिश अधिकारियों ने बताया कि अमरीकी हवाई हमलों की मदद से कुर्दों ने ग्वेर और मखमूर पर फिर से नियंत्रण कर लिया है.
संवाददाताओं का कहना है कि कुर्दिश बलों को मिली इस कामयाबी और आईएस के चरमपंथी ठिकानों पर लगातार जारी अमरीकी हमलों से इस संघर्ष का रुख़ बदल सकता है.
अब तक इसमें सुन्नी चरमपंथियों को ही एक के बाद एक सफलताएं मिल रही थीं.
इस बीच इराक़ी कुर्दों के राजनीति नेता मसूद बरज़ानी से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि उन्हें इस्लामी चरमपंथियों से लड़ने के लिए और हथियार दिए जाएं.
उधर अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुछ अमरीकी राजयनिकों और तेल कर्मियों को इरबिल और राजधानी बग़दाद से हटाया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








