नाइजीरिया में कई धमाके, 40 की मौत

इमेज स्रोत, .

नाइजीरिया में चुनावों से पहले देश के कई इलाक़ों में लगातार हुए बम धमाकों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं.

पू्र्वोत्तर के शहर बियू में सेना के एक चेक प्वाइंट पर हुए कई धमाकों में 36 लोग मारे गए.

पिछले हफ्ते इस शहर को बोको हराम ने अपने निशाने पर लिया था.

योबे राज्य में एक रेस्तरां में धमाका हुआ जिसमें तीन लोग मारे गए हैं और 12 घायल हुए हैं.

विपक्षी पार्टी एपीसी की रैली के दौरान गोलियां चलने की आवाज़ें आई हैं और धमाके भी.

ऐसा दक्षिणी रिवर्स स्टेट में प्रमुख विपक्षी पार्टी द ऑल प्रोग्रेसिव्स कांग्रेस (एपीसी) की रैली में हुआ है.

हिंसा के कारण देश में आम चुनावों को 28 मार्च तक टाल दिया गया है.

चुनाव और हिंसा

आम चुनाव प्रचार

इमेज स्रोत, .

जिस समय रैली में बम धमाका हुआ उस समय पार्टी के समर्थक अपने नेताओं के पहुंचने का इंतज़ार कर रहे थे.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी के बताया कि रैली के इकट्ठा हुई भीड़ में एक हल्का विस्फ़ोट हुआ.

इसके बाद भी आयोजकों ने रैली को जारी रखने का फैसला किया, लेकिन तभी गोलीबारी की आवाजें आने लगीं और लोग वहां से भागने लगे.

सोमवार को नाइजीरियाई मानवाधिकार आयोग ने कहा था कि चुनाव से पहले हुई हिंसा में कम से कम 58 लोग मारे गए हैं.

इसी महीने राष्ट्रपति गुडलक जॉनथन के रैली से जाने के बाद धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>