श्रीलंका के गृहयुद्ध पर यूएन रिपोर्ट टली

sri_lanka_civil_war

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने कहा है कि वह श्रीलंका में गृहयुद्ध के अंतिम समय में कथित रूप से की गई नृशंसता को लेकर अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट को टाल रहा है.

यह रिपोर्ट अगले महीने जारी की जाने थी लेकिन अब यह सितंबर में जारी की जाएगी.

श्रीलंका की नई सरकार ने राजपक्षे की सरकार के विपरीत संयुक्त राष्ट्र से इस रिपोर्ट को तैयार करने में सहयोग का वायदा किया है और इसे तैयार करने के लिए कुछ और समय की मांग की है.

बेहतर होगी रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र

इमेज स्रोत, JDS

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार के उच्चायुक्त ज़ैद राद अल हुसैन ने कहा कि संभव है कि अब 'नई महत्वपूर्ण जानकारियां' मिलें जिनसे रिपोर्ट बेहतर हो सके.

श्रीलंका की राजपक्षे सरकार गृहयुद्ध के दौरान हुई ज़्यादतियों की जांच की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मांग को ख़ारिज करती रही थी.

साल 2009 में खत्म हुए गृह युद्ध के अंतिम चरण में तमिलों के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>