मंदी से बाहर निकला जापान

इमेज स्रोत, AFP
जापान आर्थिक मंदी से बाहर निकल आया है, हालांकि अभी भी उसके विकास की गति काफ़ी धीमी है.
जापान ने बीते साल की अंतिम तिमाही में 2.2 फ़ीसदी की विकास दर दर्ज की. यह पहले के अनुमान 3.7 प्रतिशत से कम है.
एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की विकास दर बीते साल लगातार दो तीमाही में शून्य से भी नीचे थे. इसके बाद की तीमाही में जापान किसी तरह मंदी से बाहर निकल पाया.
कम निवेश

इमेज स्रोत, Reuters
बिक्री कर की दर बढ़ाने के ठीक बाद जापान की विकास दर तेज़ी से गिरी थी. इसके बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बिक्री कर में बढ़ोतरी फ़िलहाल टाल दी थी.
आंकड़े बताते हैं कि जापानी अर्थव्यवस्था में आया सुधार ठोस नहीं है. उपभोक्ता संवेदनशीलता अब भी निहायत कमज़ोर है.
सकल घरेलू उत्पाद का सबसे निराशाजनक पहलू यह है कि निवेश में काफ़ी कम बढ़ोतरी हुई है.
जापान की विकास दर में यह बढ़ोतरी सरकार की ओर से उठाए गए कई सकारात्मक क़दमों के बावजद दर्ज की गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












