लंदन के मेयर छोड़ेंगे अमरीकी नागरिकता

लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत,

लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन 'ब्रिटेन के प्रति प्रतिबद्धता' ज़ाहिर करने के लिए अपनी अमरीकी नागरिकता छोड़ना चाहते हैं.

दरअसल बोरिस जॉनसन के पास ब्रिटेन के साथ-साथ अमरीकी नागरिकता भी है.

जॉनसन ने ब्रितानी अखबार संडे टाइम्स को बताया कि अमरीका में पैदा होना एक संयोग था और इससे निकलने का उन्होंने रास्ता निकाल लिया है.

न्यूयॉर्क में जन्मे लंदन के मेयर को अपनी अमरीकी नागरिकता के कारण अमरीकी कर देने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

जॉनसन के अनुसार अमरीकी नागरिकता छोड़ने के लिए वे ब्रिटेन में अमरीकी राजदूत मैथ्यू बरजन से मिलेंगे और नागरिकता छोड़ने के लिए ज़रूरी प्रक्रिया का पता लगाएंगे.

अपमानजनक

लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अरनॉल्ड के साथ मेयर बोरिस जॉनसन

कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस का जन्म साल 1964 में अमरीका के मैनहट्टन में हुआ था.

साल 2012 में उनके पासपोर्ट को नए सिरे से जारी किया गया था जबकि इसके पहले उन्होंने कहा था कि वे पासपोर्ट छोड़ देंगे.

साल 2006 में बोरिस को जानकारी मिली थी कि अमरीकी नागरिक होने के कारण उन्हें अमरीका की यात्रा करने के लिए ब्रिटेन का नहीं, अमरीका का पासपोर्ट चाहिए.

वह कहते हैं, "नागरिकता छोड़ना मेरे लिए मुश्किल होगा क्योंकि वह मुझे आसानी से ऐसा नहीं करने देंगे."

जनवरी में उन्होंने अपना पूरा अमरीकी कर, जिसे वह 'पूरी तरह घृणित' बताते रहे हैं, चुका दिया है.

अमरीकी कानून के मुताबिक सभी अमरीकी नागरिकों को अमरीकी कर चुकाना जरूरी है, भले ही वह विदेश में रहते हों.

<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>