अमरीका में भयानक सूखे की आशंका

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका के दक्षिण पश्चिमी और मध्य मैदानी इलाक़ों में भयंकर सूखे की आशंका है.
माना जा रहा है कि यह ऐसा सूखा होगा जो पिछले 1000 सालों में नहीं पड़ा.
कैलिफ़ोर्निया जैसे राज्य तो पहले ही सूखे की चपेट में हैं और इनकी तुलना 12वीं और 13वीं सदी के दौर से की जा सकती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वैज्ञानिकों ने अब पुराने सूखों के दौर से आने वाले दशकों की स्थितियों की तुलना की है. नया शोध बता रहा है कि जो पिछली सहस्त्राब्दी में नहीं हुआ, ऐसी घटनाएं भविष्य में हो सकती हैं.
अमरीकी अंतरीक्ष एजेंसी नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट से जुड़े वैज्ञानिक बेन कुक का कहना है, "11वीं और 12वीं सदी में पड़े भयानक सूखे 20, 30, 40, 50 साल तक जारी रहे और वो ऐसे सूखे थे जो अमरीका के इतिहास में कभी नहीं पड़े."

इमेज स्रोत, AP
बेन कुक के मुताबिक़ लोग जिन सूखों के बारे में जानते हैं वो 1930 के दशक के हैं या वो जो कैर्लिफ़ोर्निया और दक्षिण पश्चिम में जारी है.
उन्होंने कहा, "ये सब प्राकृतिक सूखा है जो केवल कुछ साल या शायद एक दशक तक रहता है. कल्पना करें अगर कैर्लिफ़ोर्निया का मौजूदा सूखा अगले 20 साल तक चलता रहे."
डॉ कुक का नया रिसर्च पेपर जर्नल साइंस एडवांसेज़ में छपा है.
वैज्ञानिकों में इस पर पहले से सहमति है कि अमरीका की दक्षिण-पश्चिमी ज़मीन और मध्य मैदानी इलाक़े वातावरण में बढ़ते ग्रीनहाउस गैसों के कारण सूख जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












