10 सालों में पहली बार 'सूखा-मुक्त' है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले एक दशक में पहली बार देश में सूखा नहीं पड़ने की घोषणा की है.
ये घोषणा ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री जो-लुडविग ने की है. लुडविग इस हफ्ते के अंत तक अंतिम दो इलाकों के किसानों को सूखे से निपटने के लिए दी जा रही मदद बंद कर देंगे.
लुडविग का फैसला देश में हुई अच्छी बारिश के कारण मुमकिन हो सका है. ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल 1970 के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर हर 14 सालों में एक बार सूखा ज़रूर पड़ता है.








