चालक रहित कार के लिए ब्रिटेन में कोशिशें तेज़

इमेज स्रोत, ANDY RAIN
- Author, जेन बेकफ़ील्ड
- पदनाम, टेक्नोलॉजी रिपोर्टर
चालक रहित कार के मामले में दुनिया में सबसे आगे रहने के लिए ब्रिटेन की सरकार अपने सड़क परिवहन और कार के रख रखाव से जुड़े क़ानूनों में बदलाव करने पर विचार कर रही है.
सरकार इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी करेगी, जिससे चालक रहित कारों के परीक्षण को हरी झंडी मिल जाएगी.
सरकार ने वर्तमान यातायात नियमों की 2017 तक पूरी समीक्षा करने का वादा किया है.
मिल्टन केन्स और कोवेन्ट्री में परीक्षण के लिए <link type="page"><caption> चालक रहित</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130717_driverless_car_dil.shtml" platform="highweb"/></link> कारों को पहली बार सार्वजनिक भी किया चुका है.
यातायात नियम

इमेज स्रोत, AP
चालक रहित वाहनों को ध्यान में रखते हुए राजमार्ग कोड और अन्य संबंधित नियमों में बदलाव किए जाएंगे.
सरकार ने एक करोड़ 90 लाख पाउण्ड (क़रीब 181 करोड़ रुपए) खर्च कर ब्रिटेन में चार चालक रहित कार योजना शुरू की है.
मिल्टन केन्स और कोवेन्ट्री के अलावा ग्रीनविच में चालक रहित ऑटोमेटिक कारों का परीक्षण होगा, जिसमें ब्रिस्टल में बीएई सिस्टम की वाइल्डकैट मॉडल, मेरीडियन शटल और दो-सीट की लुट्ज़ पाथफाइंडर पॉड कारें भी शामिल हैं.
यातायात मंत्री क्लेयर पेरी के अनुसार, ''चालक रहित कार में ब्रिटेन की सड़कों पर बाजी पलटने की पूरी संभावना है. यह बुनियादी तौर पर ड्राइविंग की तस्वीर बदल देगा.''
परीक्षण

इमेज स्रोत, Getty
<link type="page"><caption> </caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=CqSDWoAhvLU" platform="highweb"/></link>चालक रहित कारों का परीक्षण ब्रिटेन के अलावा <link type="page"><caption> अमरीका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/05/120508_driverless_cars_ac.shtml" platform="highweb"/></link>, जापान और सिंगापुर में भी चल रहा है.
अमरीका में इस तकनीक को लेकर परीक्षण शुरू भी हो चुके हैं.
विश्व के सबस बड़े सर्च इंजन गूगल की पहल के बाद 2012 मई में नेवादा और इसी साल अक्टूबर में कैलिफ़ोर्निया में इस प्रकार का पहला विधेयक पारित किया गया है.
हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा के दौरान कम से कम एक व्यक्ति का कार में बैठा होना ज़रूरी है.
पहला मॉडल

इमेज स्रोत, Reuters
<link type="page"><caption> </caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=CqSDWoAhvLU" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> </caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=CqSDWoAhvLU" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> गूगल</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=CqSDWoAhvLU" platform="highweb"/></link> ने परीक्षणों के बाद मई 2014 में अपना पहला काम करने वाला मॉडल दुनिया के सामने पेश किया था.
निसान मोटर्स ने 2013 के नवम्बर में जापान में इस तरह का परीक्षण किया और इसके लिए सरकार की तरफ से ख़ास नम्बर प्लेट भी सितंबर में जारी किया गया था.
गूगल ने ओसाका में इस प्रकार के परीक्षण की कवायद तेज़ कर दी है. जापान डेली के अनुसार कंपनी और ओसाका शहर अधिकारियों के बीच इस विषय पर बातचीत चल रही है.
अक्टूबर 2014 में एक हफ्ते के लिए सिंगापुर के एक गार्डन में <link type="page"><caption> बिना ड्राइवर</caption><url href="http://www.smartnusav.com/" platform="highweb"/></link> वाली बग्गियों का सफ़ल परीक्षण किया गया था.
इस साल मार्च से सड़कों पर ऐसी कारों का परीक्षण किये जाने का प्रस्ताव है.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












