अमरीका: विदेशों में मुनाफ़े पर लगेगा टैक्स

इमेज स्रोत, AP
देश के बाहर व्यवसाय कर रही अमरीकी कंपनियों को अपने मुनाफ़े का 14 फ़ीसदी कर के रूप में चुकाना होगा.
बराक ओबामा प्रशासन यह प्रावधान अपने अगले बजट में शामिल करने जा रहा है.
अब तक अमरीकी कंपनियों को कर तभी चुकाना होता है जब वे मुनाफ़ा अपने देश ले जाती हैं.
प्रशासन यह भी चाहता है कि इन कंपनियों के भावी मुनाफ़े पर भी 19 प्रतिशत कर वसूला जाए.
अमरीका का खरबों डॉलर विदेशों में जमा

इमेज स्रोत,
प्रशासन को इस कर से लगभग 238 अरब डॉलर मिलने की संभावना है. वो इसका इस्तेमाल सड़क, बिजली, परिवहन जैसी परियोजनाओं में करना चाहता है, जिस पर 478 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है.
विश्लेषकों का अनुमान है कि कराधान प्रणाली की छोटी सी चूक का फ़ायदा उठा कर अमरीकी कंपनियों ने लगभग 2.1 ट्रिलियन यानी 21 खरब डॉलर का मुनाफ़ा विदेशों में जमा कर रखा है.
माइक्रोसॉफ़्ट, एपल, फ़ाइज़र और मर्क जैसी कंपनियां इनमें सबसे आगे हैं. अकेले जनरल इलेक्ट्रिक ने ही 110 अरब डॉलर का मुनाफ़ा विदेशों में जमा कर रखा है, पर देश नहीं ले जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












