सऊदी अरबः नए शाह ने दिया दो महीने का बोनस

शाह सलमान सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Reuters

सऊदी अरब के नए शाह सलमान ने देश के सभी सरकारी कर्मचारियों, सैन्यकर्मियों और छात्रों को बोनस देने की घोषणा की है. शाह सलमान पिछले हफ़्ते शाह अब्दुल्लाह के निधन के बाद शाह बने हैं.

इस घोषणा के अनुसार सेवानिवृत्त हो चुके कर्माचारियों को भी बोनस मिलेगा.

शाह सलमान ने पद संभालने ने अपनी कैबिनेट में भी बड़े बदलाव किए हैं.

देश के ख़ुफ़िया सेवा और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा के प्रमुखों को भी बदल दिया गया है.

देश के रक्षा, तेल और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बदला गया है.

शाह अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, शाह अब्दुल्ला का पिछले हफ़्ते निधन हुआ.

महत्वपूर्ण शहर मक्का और राजधानी रियाद के गवर्नरों को भी बदल दिया गया है.

शाह अब्दुल्ला के बेटे शहजादा मिशाल और शहज़ादा तुर्की इन पदों पर आसीन थे.

शाह सलमान ने इन घोषणाओं के बाद अपने ट्विटर पर लिखा, "प्रिय जनता, आप इससे ज़्यादा के हक़दार हैं और मैं चाहे कुछ भी करूँ वो इतना नहीं होगा जितने के आप हक़दार हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>