सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह नहीं रहे

इमेज स्रोत, Getty
सऊदी अरब के बादशाह शाह अब्दुल्लाह का शुक्रवार को 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया.
सऊदी अरब के शाही अधिकारियों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है.
शाह अब्दुल्लाह कई हफ़्तों से फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्लाह की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, "शाह अब्दुल्लाह के रूप में हमने एक महत्वपूर्ण आवाज़ खो दी है."
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शाह अब्दुल्लाह की मृत्य पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "वे मध्य-पूर्व एवं अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा और स्थिरिता के लिए अमरीका-सऊदी संबंधों के महत्व को लेकर प्रतिबद्ध थे."
नए बादशाह होंगे सलमान

इमेज स्रोत,
शाह अब्दुल्लाह के सौतेले भाई 79 वर्षीय सलमान इब्न अब्दुल अज़ीज़ सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे.
शाह सलमान 2012 से ही राजकुमार और देश के रक्षा मंत्री हैं.
शाह अब्दुल्लाह साल 2005 में अपने सौतेले भाई और सऊदी अरब के तत्कालीन राजा शाह फ़हद की मौत के बाद सत्ता में आए थे.
हालांकि वो 1995 से ही सरकार की बागडोर संभाले हुए थे क्योंकि शाह फ़हद अपनी बीमारी के चलते शासन चलाने में सक्षम नहीं थे.
शाह अब्दुल्लाह को देश में कुछ राजनीतिक सुधारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने देश में स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को वोट देना का अधिकार दिया था.
उन्होंने सऊदी अरब में कुछ पुलिस सुधार भी लागू किए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












