महिला विश्वविद्यालय पर पुरुष का मुकदमा

महिला विश्वविद्यालय पर पुरुष ने मुक़द्दमा किया

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग सेवा

एक जापानी पुरुष ने एडमिशन का आवेदन ख़ारिज होने पर, केवल महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विश्वविद्यालय पर मुकदमा दायर किया है.

इस व्यक्ति का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है.

स्थानीय न्यूज़ एजेंसी क्योडो के अनुसार ये व्यक्ति डाइटीशियन बनना चाहता था, जिसके लिए उसने दक्षिण-पश्चिम जापान की फ़ुकोकामहिला यूनिवर्सिटी में पढ़ने का आवेदन दिया था.

इस पूरे इलाक़े में यही एकमात्र सरकारी विश्वविद्यालय है जो ये कोर्स करवाता है. विश्वविद्यालय ने आवेदन स्वीकार नहीं किया जिसे इस व्यक्ति ने लिंग भेदभाव का मामला बताते हुए केस कर दिया है..

महिला विश्वविद्यालय पर पुरुष ने मुक़द्दमा किया

जापान के संविधान में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के साथ लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और हर किसी को शिक्षा का समान अधिकार है.

उन्होंने फ़ुकोका के ज़िला न्यायालय में दायर अपनी शिकायत में कहा है - ''अगर मेरा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है तो मेरे डाइटीशियन बनने की संभावना बेहद कम हो जाएगी.''

उनके वकील का कहना है - ''जापान में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने महिला विश्वविद्यालय की वैधानिकता को चुनौती दी है.''

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.com/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link></bold> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)