350 यज़ीदी इस्लामिक स्टेट के चंगुल से छूटे

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तरी इराक में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने सैंकड़ों यज़ीदी बंधकों को रिहा कर दिया है. रिहा किए गए लोगों की तादाद 350 के आस पास है.
इन लोगों बुजुर्ग लोग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं जिन्होंने आईएस ने पिछले साल अगस्त में बंधक बना लिया था.
किरकुक शहर के पास जैसे ही इन लोगों ने आईएस के नियंत्रण वाले इलाके को पार किया, तो कुर्द अधिकारियों ने उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया.
ये अभी साफ नहीं है कि इस्लामिक स्टेट ने इन लोगों को क्यों रिहा किया है.

इमेज स्रोत, AFP
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने पिछले साल अल्पसंख्यक यज़ीदी समुदाय के लोगों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी और हज़ारों को अगवा कर लिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शनिवार को रिहा किए गए लोगों में अधिकांश बूढ़ें हैं या फिर बीमार हैं.
नवजात बच्चों को सीधे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












