पेरिस: एकजुटता के लिए हज़ारों लोग जुटे

इमेज स्रोत, Getty
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हज़ारों लोग एकजुटता दिखाने और कथित चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रिपब्लिक स्क्वॉयर पर जुट रहे हैं. पेरिस के अलावा फ्रांस के अन्य हिस्सों में भी लोग इसी तरह एकजुट हो रहे हैं.
पेरिस में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार वैजू नरावने ने बताया कि रात में यहां तापमान शून्य से दो डिग्री सेंटीग्रेड नीचे होने के बावजूद हज़ारों लोग यहां इकट्ठा हो रहे हैं. सभी लोगों के हाथों में एकजुटता दिखना वाली तख्तियां लिए हैं जिस पर लिखा है- "मैं शरली एब्डो हूं."
वैजू के मुताबिक इस समय रिपब्लिकन स्क्वॉयर में इस समय दस हज़ार से भी ज़्यादा लोग जमा हैं.

इमेज स्रोत, AP
इसके अलावा शनिवार को पेरिस में एक बड़े प्रदर्शन का आह्वान किया है. साथ ही गुरुवार को सभी धर्माों के प्रमुखों की एक आपात बैठक बुलाई गई है.
फ़िलहाल घटना की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन वैजू नरावने का कहना है कि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना नहीं चाहती लेकिन जानकारों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले हो सकता है कि सीरिया और इराक़ से लौटे कुछ कथित जेहादी हों.

इमेज स्रोत, epa
इस बीच, फ्रांस में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया ह पुलिस व्यापक स्तर पर हमलावरों की तलाश कर रही है.
बुधवार को कम से कम दो बंदूक़धारियों ने एक फ़्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका 'शरली एब्डो' के पेरिस कार्यालय पर हमला कर 12 लोगों को मार डाला.
इस घटना में सात लोग घायल भी हुए हैं. मारे गए लोगों में दस पत्रकार और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं.
(बीबीसी संवाददाता समीरात्मज मिश्र से वैजू नरायने की बातचीत पर आधारित.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












