अफ़ग़ानिस्तान की ओबामा से ग़ुज़ारिश

अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ गनी

इमेज स्रोत, BBC World Service

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी ने अमरीका से अपील की है कि वो अफ़ग़ानिस्तान से दो साल के भीतर अपनी फ़ौजों को वापस बुलाने की बात पर फिर से विचार करे.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने सभी सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान से साल 2016 के अंत तक वापस बुलाने के लिए 'प्रतिबद्ध' हैं.

लेकिन तालिबान चरमपंथियों ने पिछले साल अचानक वहां पर हमले तेज़ कर दिए और अमरीकी सेना पर अपनी 'जीत का ऐलान' कर डाला.

अशरफ़ गनी ने अमरीकी प्रसारक संस्था सीबीएस से कहा कि "अमरीकी सेना वापस बुलाने की समय सीमा अंतिम नहीं होनी चाहिए."

अमरीकी सैनिक

इमेज स्रोत, Reuters

<link type="page"><caption> अफ़ग़ानिस्तान: आख़िरी ब्रिटिश बटालियन लौटी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/10/141026_uk_afghanistan_combat_ends_sk.shtml" platform="highweb"/></link>

13 साल लंबा अभियान

नेटो और अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अपने 13 वर्षों के अभियान को आधिकारिक रूप से पिछले महीने ख़त्म करने की घोषणा की.

अब यहां करीब 13,000 सैनिक बने रहेंगे जिनमें से अधिकांश अमरीकी सैनिक हैं.

अफगानिस्तान में अमरीकी सैन्य वाहन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लॉरियों पर लदे अमरीका के सैन्य वाहन लौटने का इंतजार करते हुए.

<link type="page"><caption> अफ़ग़ानिस्तान में बने रहेंगे अमरीकी सैनिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140930_us_afghan_troops_deal_sm.shtml" platform="highweb"/></link>

ये सैनिक अफ़ग़ानिस्तान सुरक्षा बलों को चरमपंथ से निपटने के लिए प्रशिक्षण देंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>