चीनः प्रदूषण के लिए 'रिकॉर्डतोड़' जुर्माना

चीन वायु प्रदूषण

इमेज स्रोत, AFP

चीन की एक अदालत ने नदियों को प्रदूषित करने की दोषी छह कंपनियों पर 16 लाख जापानी युआन (लगभग 84.33 करोड़ रुपए, या 2 करोड़ 60 लाख डॉलर) का भारी भरकम जुर्माना ठोका है.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ये अब तक का चीन का सबसे बड़ा जुर्माना है.

कंपनियों के खिलाफ दायर जनहित याचिका के बाद इन्हें अगस्त में प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया गया था.

कंपनियों पर आरोप है कि उनकी प्रदूषण विरोधी गतिविधियों के कारण ताईजोह शहर की दो नदियों में 25,000 टन रसायनिक कचरा पैदा हुआ.

<link type="page"><caption> बीजिंग: सीने मे जलन, आँखों में तूफान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_beijing_smog_akd" platform="highweb"/></link>

70 फीसदी नदियां प्रदूषित

चीन की प्रदूषित ताईजोई नदी

इमेज स्रोत, Reuters

चीन में आर्थिक विकास की तेज रफ्तार पर्यावरण को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रही है.

इस कारण चीन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव भी है. स्थानीय स्तर पर प्रदूषण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन भी तेज हो रहे हैं.

सरकार के मुताबिक चीन की 70 फीसदी झीलें और नदियां प्रदूषित हो चुकी हैं.

चीन में वायु प्रदूषण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आर्थिक विकास की तेज रफ्तार ने पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है.

<link type="page"><caption> चीन में खेती की बीस फ़ीसदी ज़मीन हुई प्रदूषित</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140419_china_land_pollution_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

बीजिंग से बीबीसी के मार्टिन पेशेंस का कहना है कि प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाते हुए सरकार की ओर से लगाए गए रिकार्डतोड़ जुर्माने का लोगों ने स्वागत किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. बीबीसी का <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पेज भी फ़ॉलो करें.)</bold>